बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने निभाये तवायफ के किरदार

बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने निभाये तवायफ के किरदार

अभिनेताओं का काम किसी भी किरदार को निभाना होता है और हर किरदार उनके लिए कभी चैलेंजिंग तो कभी आसान होता है । लेकिन तवायफ एक ऐसा किरदार है जिसे एक समय अभिनेत्रियां नहीं करना चाहती थी क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे उनकी पर्सनालिटी पर असर पड़ेगा । क्योकि तवायफ एक तरफ से पैसे ले कर नाच गाने करने वाली और अय्याशी करने वाली औरतों को कहा जाता है और समाज मे उनको बराबरी का दर्जा नही मिल पाता है ।

लेकिन बॉलिवुड की कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने तवायफ का किरदार निभा कर निभाया है और उन भ्रांतियों को तोड़ दिया है । अब तो बॉलीवुड की अभिनेत्रियां किसी भी किरदार को निभाने से पीछे नहीं हटती हैं बल्कि उसे एक चैलेंज के रूप में लेती हैं । वो हर तरह के किरदार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है । चलिए जानते हैं फिल्मो में तवायफ बनाने वाले बॉलीबुड की कुछ अभिनेत्रियों और उनकी फिल्मों के बारे में

वहीदा रहमान – वहीदा रहमान ने गुरुदत्त के निर्देशन में  1957 में आई फिल्म ‘प्यासा’ में तवायफ का किरदार निभा कर अभिनेत्रियों भ्रम को तोड़ दिया कि इससे उनकी छवि पर असर पड़ेगा ।

रेखा – रेखा की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री की जाती है । रेखा ने 1981 में ‘उमराव जान’ मे फिल्म में तवायफ का किरदार किया था जिसका गाना आज बजी लोग सुनते है । इसे बाद रेखा ने 1978 में  ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म में  भी तवायफ का किरदार किया था, जिसमें उन्होंने जोहराबाई नाम का किरदार निभाया था जो कि कोठे पर डांस करती थी ।

तब्बू – तब्बू ने 2001 में अंडरवर्ल्ड पर आधारित ‘चांदनी बार’ नाम की फिल्म में तवायफ का किरदार किया था । इस फिल्म में तब्बू मुख्य भूमिका में थी । इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय अवार्ड भी दिया गया था ।

 ऐश्वर्या राय – ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी एक फ़िल्म में तवायफ का किरदार निभाया है । ऐश्वर्या ने 1981 में आई रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ के रीमेक फ़िल्म ‘उमरावजान’ जो कि (2006 ) में आई थी, उसमें तवायफ का किरदार निभाया था जो तवायफ की जिंदगी से दूर रह कर एक सामान्य जिंदगी जीना चाहती थी । ऐश्वर्या राय के साथ इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

माधुरी दीक्षित – माधुरी दीक्षित ने 2005 में आई फिल्म देवदास में चंद्रमुखी नाम के तवायफ का किरदार निभाया था । माधुरी दीक्षित को देवदास में चंद्रमुखी के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है ।

करीना कपूर – करीना कपूर खान ने भी बड़े पर्दे पर दोबारा तवायफ का किरदार निभा चुकी हैं । करीना ने साल 2004 में ‘चमेली’ फिल्म में तवायफ का फायदा निभाया था जिसमें उनके साथ राहुल बोस भी थे । इसके अलावा साल 2012 में आई आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ में भी करीना ने तवायफ का किरदार निभाया था । तलाश फिल्म में करीना का यह किरदार भले ही छोटा था लेकिन बहुत महत्वपूर्ण था ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *