कोरोना वायरस के चलते बढ़ रहा अमरीका और चीन के बीच तनाव
कोरोना वायरस की वजह से जहां हजारों लोग मारे जा रहे हैं । वहीं कुछ देशों के आपसी रिश्ते भी खराब हो रहे हैं । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने लगा है । मालूम हो कि हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहा था ।
इसके बाद से ही दोनों देश एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते आ रहे हैं । वही अभी हाल में ही चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी एक ट्वीट के जरिए कहा था कि चीन के वुहान शहर में आने वाला यह कोरोना वायरस क्या पता अमेरिकी सेना द्वारा लाया गया हो । इसके जवाब में अमेरिका ने अमेरिका में स्थित चीन के दूतावास को जानकारी देते हुए अपना विरोध दर्ज कराया था ।
वह इसके पहले भी एक वेबसाइट ने यह दावा किया था कि चीन के वुहान शहर से फैला यह कोरोनावायरस केमिकल वेपंस का हिस्सा हो सकता है ! हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है । वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी में बताया है कि कोरोना महामारी से विश्व भर में सबसे ज्यादा लोगों की मौत चीन में हुई है ।
चीन द्वारा कोरोना वायरस फैलाने का आरोप अमेरिका पर लगाने के बाद अमेरिका ने चीन के विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि वह अमेरिका पर इसका दोष ना मढ़े और ना ही इस तरह की कोई भी अफवाह फैलाये बल्कि इस वायरस को रोकने के लिए जरूरत है सभी देश मिलकर वैश्विक स्तर पर इस महामारी से लड़ने की कोशिश करें ।
वही चीन की तरफ से भी अमेरिका को चेतावनी दी गई है कि चीन के प्रतिष्ठा को किसी भी तरीके से नुकसान पहुंचाने के किसी भी योजना में अमेरिका को सफल नहीं होने दिया जाएगा । चीन ने कहा है कि अमेरिका उसके ऊपर आधारहीन आरोप ना लगाएं । मालूम हो कि ट्रप के सहयोगी और रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर टॉम कॉटन ने कोरोना वायरस को सबसे पहले चीनी कोरोना वायरस कहा था और इसी के बाद उन्होंने यह भी कहा था कि दुनिया को इस महामारी की परेशानी में डालने वाली को इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा ।
कोरोना वायरस को चीनी वायरस बताने के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी अमेरिका में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है । लोगों ने इसे नश्ली कदम करार दिया है और कहा है कि इससे एशिया और अमेरिकी समुदाय के खिलाफ माहौल खराब हो सकता है । इस बात का तो पता नहीं है कि यहां केमिकल वेपंस का हिस्सा रहा है या नहीं लेकिन इस बात से सारी दुनिया जानती है कि कोरोना वायरस चीन के वहां शहर से ही फैला है ।
आशंका इस बात की भी जताई गई है कि कोरोना वायरस चमगादड़ या सांप या फिर किसी जंगली जानवर से ही फैला है । देखते हैं इस बात का खुलासा कब होता है कि कोरोना वायरस कैसे फैला जो अब महामारी का रूप धारण कर लिया है ।