COVID -19 में इस तरह करें दूसरों की मदद

COVID -19 में इस तरह करें दूसरों की मदद

COVID -19 ( कोरोना वायरस )  के चलते लॉक डाउन की स्थिति आ गई है । ऐसे में लोगों की रोज की जरूरत की चीजें कैसे पूरी हो क्योकि लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया है और भीड़भाड़ से दूर रहने की अपील की जा रही है । लोगों से अपील की जा रही है कि वे सामाजिक दूरी बना कर रहे ।

ऐसे में चलिए जानते हैं कुछ उन तरीकों के बारे में जिससे लॉक डाउन की स्थिति में भी लोगों की मदद की जा सकती है:–

आपसी सहायता समूह बनाए: – मोबाइल के जरिए एक ग्रुप बनाएं और इसमें लोगों को जरूरत के अनुसार उनकी जरूरत के सामान को एक दूसरे की मदद से उन तक पहुंच जाएं । इससे भीड़ भी एकत्र नहीं होगी और कोरोनावायरस का प्रसार भी नहीं होगा और लोगों को उनकी जरूरत के सामान भी मिल जाएंगे ।

जरूरतमंदों के लिए फ़ूड बैंक :- जरूरत मंदो के लिये फ़ूड बैंक बनाकर उसमें दैनिक आवश्यकता की चीजें को एकत्र करें और इसमें दूसरे सक्षम लोगो की भी मदद ले फिर आने वाले सप्ताह और महीने में उन लोगों की मदद करें । ऐसे बहुत से लोगों को जिन्हें खाद्य सामग्री की जरूरत होगी और इसी तरह के रोज की दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं को इस फ़ूड में शामिल किया जा सकता है ।

कोरोना वायरस के चलते सप्लाई सही से ना होने की वजह से इस तरह की फ़ूड बैंक की मदद से लोगों को आवश्यक सामान और खाना मुहैया कराया जा सकता है । इंग्लैंड में कई जगह इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है ।

शुभकामना संदेश :- कोरोना वायरस के चलते लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहा गया है और लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने की बात कही जा रही है । लेकिन ऐसे में उन्हें बोरियत और अकेलापन भी महसूस हो सकता है ।

इसलिए एक लेटर पर कुछ सकारात्मक बातें और शुभकामना संदेश देकर लिखकर जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हसि और आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें दिया जा सकता है, जिससे वे खुशी महसूस कर सकते हैं और उनके मन मे सकारात्मक विचार आएंगे । लेटर में सकारात्मकता से भरे विचार और बातें लिखी जा सकती है ।

शिक्षा का प्रसार :- कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है । ऐसे में यदि आप को पढ़ाने का अनुभव हो और आप अपने ज्ञान और स्किल का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप उन अभिभावकों को मदद कर सकते । खास कर के आगे आने वाले समय में जो अभिभावक घर पर अपने बच्चों के लिए होम स्कूलिंग का प्लान कर रहे हो ।

प्रवासियों की मदद :- विशेषज्ञों के अनुसार जिन लोगों को रहने का ठिकाना नहीं है यानी कि जिनके पास रहने को घर नही है उन्हें कोरोनावायरस के प्रसार में ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे लोगों की सेहत भी कमजोर रहती है और उनका इम्यून सिस्टम भी काफी कमजोर रहता है ।

महामारी की इस स्थिति में ऐसे लोगों की मदद भोजन और रहने के लिए जगह देकर की जा सकती है । अगर आप इस लायक है कि कुछ लोगों की मदद कर सकते हैं तो उनकी मदद जरूर करें । ऐसे लोगों को खाना और रहने की जगह, कपड़े आदि दिए जा सकते हैं । इस वायरस का असर सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोगों पर होगा क्योंकि पैसे और सुविधाओं के अभाव में बेघर होने पर दर डर की ठोकरे खाने को वे लोग मजबूर होंगे । लोग अपने घर में होंगे और उनकी मदद करने वाला कोई नहीं होगा । ऐसे समय में बेघर लोगों की मदद की जा सकती है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *