आइये जाने कोरोना वायरस का कहर कब खत्म होगा

आइये जाने कोरोना वायरस का कहर कब खत्म होगा

कोरोना वायरस से हर कोई परेशान नजर आ रहा है । यह महामारी चीन में दिसंबर में शुरू हुई थी । चीन तब से इससे लड़ता रहा और अभी रविवार को चीन ने इस बात की घोषणा की है कि अब उसके यहां कोरोना वायरस के एक भी मामले नहीं है यानी कि कोरोना वायरस का कोई भी मरीज अब चीन में नहीं है । चीन पूरी तरीके से कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है । लेकिन अब दुनिया भर के 200 से अधिक देश कोरोना वायरस से परेशान हैं ।

जिन देशों में कोरोना वायरस के मामले के आंकड़ों में कमी हो रही है । अब वैज्ञानिक इस बात का आकलन करने में जुड़ गए हैं कि आखिर उनके यहां कोरोना वायरस से निजात कब मिलेगी । दुनिया का हर देश अब कोरोना वायरस से निजात पाने की संभावित तिथि पर भी विचार-विमर्श और चर्चा कर रहा है । दुनिया भर के रिसर्चर कोरोना वायरस को खत्म होने के लिए अलग-अलग तारीख बता रहे हैं ।

अगर वैश्विक स्तर पर वायरस से निजात पाने की बात की जाए तो कोरोना वायरस से निजात साल के अंत में यानी कि दिसंबर तक पाई जा सकती है । लेकिन उसके पहले तक सभी को बहुत सतर्कता और एतिहाद बरतना होगा । सिंगापुर की यूनिवर्सिटी सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन कोरोना वायरस से निजात की तारीख का ऐलान किया है ।

ऐसे में जो लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं और जो देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं उनके लिए यह खबर एक उम्मीद की किरण है । सिंगापुर की यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर संकट से निजात पाने की तारीख बता दी है । यूनिवर्सिटी ने अनुमान जताया है कि कोरोना वायरस महामारी  का जीवन चक्र विभिन्न देशों में अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है ।

ससेप्टेड इनफेक्टेड रिकवर्ड मॉडल के जरिए इस विश्वविद्यालय में 130 से ज्यादा देशों का आंकड़ा निकालकर अध्ययन किया है । इस अध्ययन से यह निष्कर्ष निकला है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से निजात दिसंबर तक हो पाएगी, साथ ही यह भी बताया है कि जिन देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम मामले देखने को मिल रहे हैं उनके यहां कोरोना वायरस से निजात जल्दी मिल जाएगी और जहां पर कोरोना वायरस का प्रकोप काफी ज्यादा है वहां भी साल के अंत तक इस महामारी से निजात मिल जाएगी ।

यह आकलन डाटा ड्रिवन इनोवेशन लैब के द्वारा विभिन्न देशों के मौजूदा कोरोना वायरस के आंकड़े को आधार मानकर लगाया गया है । मालूम हो इस समय अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है । इसके अलावा इटली, स्पेन, फ्रांस और यूरोप के कई देश कोरोना वायरस बुरी तरीके से प्रभावित हैं ।

बता दे पूरी दुनिया में अब तक 30 लाख से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, अकेले अमेरिका में लगभग 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं । अमेरिका में 29 फरवरी के बाद काफी तेजी से कोरोना वायरस फैला है । ब्रिटेन की अगर बात करें तो ब्रिटेन में कोरोना वायरस का पहला मामला 29 फरवरी को देखने को मिला था और अब तक 148377 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है ।

अगर हम बात भारत की करें तो भारत में 10 मार्च से कोरोना वायरस के मामले आने शुरू हुए और अब तक लगभग 30 हजार कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं जिसमें से एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है ।

सिंगापुर यूनिवर्सिटी के आंकड़े के हिसाब से 25 जुलाई तक भारत के कोरोना वायरस से मुक्त हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है । अगर बात ईरान की करें तो ईरान कोरोना वायरस से पूरी तरीके से 21 नवंबर तक निजात पा सकता है ।

इटली में 24 अगस्त तक कोरोनावायरस से निजात पाने की उम्मीद जताई गई है । जर्मनी में भी जुलाई के आखिर तक कोरोनावायरस से निजात पाने की उम्मीद जताई गई है । फ्रांस और स्पेन में भी अगस्त के शुरूआत में कोरोनावायरस से निजात की उम्मीद जताई गई है ।

ध्यान रहे कि यह आंकड़े सिर्फ यूनिवर्सिटी के शोध के आधार पर बताए जा रहे हैं जिनका आकलन 25 अप्रैल तक के लिए प्राप्त आंकड़ों को आधार मानकर लगाया गया है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *