18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन जुड़ी इन बातों को जानना है जरूरी

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन जुड़ी इन बातों को जानना है जरूरी

कोरोनावायरस महामारी के दूसरी लहर का कहर भारत में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में प्रतिदिन 3 लाख से भी अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं।

ऐसे में लोगो की चिंताएं बढ़ गई है। भयावह स्थिति को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के अभियान को व्यापक स्तर पर शुरू करने का काम तेज हो गया है।

19 अप्रैल को केंद्र सरकार ने यह घोषणा कर दी थी कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी कोरोना वायरस इन लगा सकेंगे।

यह खबर आते हैं लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि वैक्सीन कैसे मिलेगी, कहां मिलेगी? इसके लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे तथा इसके लिए कोई अन्य काम क्या करने रहेंगे? आइए जानते हैं इन सारी बातों के बारे में विस्तार से।

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन

जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है। उन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर फैलाई जाने वाली अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा और इसका अपॉइंटमेंट 1 मई से मिलने लगेगा। इस बात का जिक्र my govt of india की ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर किए गए पोस्ट में भी किया गया है।

वैक्सीन के लिए क्या करना होगा?

जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं उन्हें COVIN अथवा आरोग्य सेतु एप पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ध्यान है कि सिर्फ एडवांस में बुकिंग करने वाले लोगों को ही 1 मई से वैक्सीन की सुविधा मिल पाएगी। वैक्सीनेशन केंद्र पर सीधे जाने पर ऐसे किसी को वैक्सिंग नहीं लगाई जाएगी।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

जो लोग वैक्सीन लगाना चाहते हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है। वे सभी अपने मोबाइल में co WIN ऐप या आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करके उस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले।

आइये जाने कैसे होता है कोरोना के मरीजों का इलाज

जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं उपलब्ध है वह co-WIN की ऑफिशल वेबसाइट cowin.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 रजिस्ट्रेशन करने का तरीका (Step by Step) –
  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड कर ले।
  • या अपने ब्राउज़र में या लैपटॉप में वेबसाइट को ओपन करें
  • अब अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें।
  • मोबाइल नंबर डालने पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  • इस ओटीपी को डालने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको उम्र, लिंग और अपने पहचान पत्र अपलोड करना होगा।
  • जिन लोगों की उम्र 45 साल या उससे अधिक है उन्हें अपना को-मोर्बीडीटी का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद वैक्सीन सेंटर का चुनाव करने का विकल्प मिलेगा और उसमें से आप वैक्सीन सेंटर का चयन कर सकते हैं।

जिन लोगों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प नहीं है। वो वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

टीका केंद्र पर अधिक भीड़ न होने पाए इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा प्रदान की गई है।

वैक्सीन के लिए जरूरी दस्तावेज

वैक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति को अपना पहचान पत्र अपने साथ रखना अनिवार्य है और वैक्सीन केंद्र पर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।

पहचान पत्र में आप वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड जैसे वैलिड पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार द्वारा में 12 तरह के डॉक्यूमेंट को पहचान पत्र के रूप में वर्णित किया गया है, जो इस प्रकार से है।

  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक
  • पेंशन डॉक्यूमेंट
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड
  • एमपी/ एमएलए/ एमएलसी का आईडी कार्ड
  • नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के तहत जारी किया गया स्मार्ट कार्ड

यह भी पढ़ें :– आइए जानते हैं बंगाल में मिले कोरोना के ट्रिपल म्यूटेशन वैरीएंट और इसके खतरे के बारे में

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *