कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर ये काम जरूर करें
कोरोना वायरस महामारी भारत में तेजी से फैल रही है दुनिया की दो करोड़ से अधिक आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का आंकड़ा 20 लाख से अधिक हो चुका है, जिसमें से 11 लाख में पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक 44386 रन की मौत कोरोना वायरस हो चुकी है।
भारत में लॉकडॉउन में धीरे-धीरे छूट मिलने के बाद कोरोना वायरस में बहुत तेजी से बढ़ने लगा हैं। कोरोना वायरस भारत में तेजी से बढ़ने की वजह भारत में कोरोना का सामुदायिक प्रसारण भी शुरू हो गया है।
इंडियन में मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार यानी कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। इसके अलावा कोरोना वायरस कस्बों और गांवों में भी होने लगा है और यहां से स्थिति को नियंत्रण करना बेहद मुश्किल है।
वही सरकार इस बात को नकार रही है कि भारत में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसारण शुरू हो गया है। लेकिन यह सच है कि भारत में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में ऐतिहात और बचाव ही सबसे बेहतर तरीका है क्योंकि अभी तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नही आई है।
ऐसे में अगर सावधानी बरतने के बाद भी कोई कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यर्थ के संपर्क में आ जाता है तब उसको भी कोरोना वायरस होने का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें : हवा से भी फैल रहा कोरोना वायरस न्यूयॉर्क टाइम्स
यह ज्यादातर उन परिस्थितियों में होता है जहां कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नजर नही आते है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आ जाएं तो कुछ सावधानी बरतें, जिससे दूसरे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यकि के सम्पर्क में आने पर ये करे:-
होम क्वॉरेंटाइन :-
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से सबसे पहले खुद को घर में 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन करें आज एक अलग कमरे में रहे और परिवार के दूसरे लोगों से एक दूरी बनाहे रहे।
स्वाथ्य पर ध्यान दे :-
14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन के दौरान अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। अगर बुखार, खांसी, गले में तकलीफ, बहती नाक, स्वाद और गंध में कमी या मांसपेशियों में दर्द जैसे समस्या हो तो यह कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में दूसरे लोगों को सूचित करें जो आप के संपर्क में आए हैं और अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराएं
जांच करवाएं :-
कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नजर आने पर इसे छिपाए नही बल्कि जांच करवाएं। डॉक्टर सलाह देते हैं कि होम क्वारेंटाइन के 5-7 दिन के अंदर ही कोरोना वायरस का टेस्ट करवा लेना चाहिए।
दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की दर अलग-अलग है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अब लोगों को इस दिशा में अलग ढंग से सोचने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : नए शोध के अनुसार कोरोना वायरस पूरी दुनिया में चीन से ही फैला
जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्ष्ण नहीं नजर आ रहे हैं और जो नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं , उससे तो यही लगता है कि कुछ लोग आंशिक इम्यूनिटी अपने अंदर विकसित कर लिए हैं।
बता दें कि हमारे शरीर में पाए जाने टी सेल्स हमारे इम्यून सिस्टम का ही एक ऐसा हिस्सा है जो किसी भी वायरस बैक्टीरिया के हमले की पहचान करके शरीर को प्रशिक्षित करती है। हालांकि इस टी सेल्स द्वारा विकसित प्रतिरोधक क्षमता सिर्फ दो से तीन महीने तक ही रहती है।