आइये जानते है आखिर क्यों कोरोना वायरस का केंद वुहान है ??

आइये जानते है आखिर क्यों कोरोना वायरस का केंद वुहान है ??

पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है जिसको लेकर हर कोई चिंतित है । चीन, पाकिस्तान, अमेरिका जैसे कई देशों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है । सबसे पहले कोरोना वायरस चीन में पाया गया और इसके बाद वहां अलर्ट जारी कर दिया गया अब तक इस वायरस की वजह से 56 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग इसका अलग अलग देशों में इलाज करवा रहे हैं ।

वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की सबसे ज्यादा संख्या वुहान शहर में पाई गई । चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस के फैलने की सबसे अधिक संभावना है । इसलिए एक करोड़ से अधिक आबादी वाला चीन का बुहान शहर कोरोना वायरस का केंद्र बिंदु है और यह एक प्रमुख परिवहन केंद्र भी है ।

चीन के शंघाई शहर में खाद पदार्थ का सबसे बड़ा बाजार वुहान शहर में ही है । इसलिए इसके बाजार में सबसे पहले कोरोना वायरस आने की बात कही जा रही है । कस्तूरी बिलाव जैसे कई ऐसे जीव हैं जिनका संबंध चीन में पहले भी महामारी के फैलने को लेकर रहा है । इस सी फ़ूड खाने के बाजार में भेड़ियों के बच्चे से लेकर विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के वन्यजीव मिलते हैं ।

चीनी मीडिया के अनुसार वुहान शहर की सी फूड बाजार की कड़ी निगरानी की जा रही है । चीन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हैं ।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस इसी खाद्य बाजार में बेचे गए एक जंगली जानवर से फैला है और अब दूसरे अन्य देशों में फैल रहा है ।

इसके पहले भी चीन में जंगली जानवर की वजह से जानलेवा बीमारियां फैल चुकी हैं । ताजा वायरस के प्रकोप से चीनी अधिकारियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है यहां वन्यजीव तस्करी की निगरानी में ढिलाई बरती गई जिसकी वजह से प्रदूषित जंगली जानवर बाजार में आए और बेचा गया, लोगों ने उनका सेवन किया और बाद में बीमार हो गए ।

इंटरनेट पर मौजूद लिस्ट के अनुसार वुहान शहर में जीवित लोमड़ी, मगरमच्छ, भेड़िया, सांप, चूहा, मोर के मांस सहित 112 आइटम उपलब्ध है । जैसे भारत में ताजा कटा हुआ फल बताकर दुकान अपने फलों को बेचते हैं ठीक उसी तरह इस चीनी बाजार में ताजा कटा हुआ, जमा हुआ और आपके दरवाजे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेकर वन्यजीव के मांस को बेचा जाता है ।

चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अधिकारियों का मानना है और उन्होंने संभावना जताई है कि कोरोना वायरस फूड मार्केट में जंगली जानवर से आया है ।

मालूम हो कि चीन में कई जंगली जानवरों के व्यापार पर प्रतिबंध है और इसके लिए लाइसेंस लेना पड़ता है । चीन में सार्स जैसे कई वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है  । वैज्ञानिकों का मानना है कि चमगादडों ने बिल्ली जैसे प्रजातियों को इस तरह के वायरस से संक्रमित किया और फिर इंसानों द्वारा बिल्लियों को खाने से  यह इंसानों में फैला वाले फैलता चला गया ।

मालूम हो कि यह वायरस हवा में  तेजी से फैलता है और उसके संपर्क में जो कोई आ जाता है तो वह उससे संक्रमित हो जाता है ।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *