अगर काफी समय से जुकाम सर्दी नही सही हो रही है तो इसके लिए ये पांच वजह हो सकती हैं जिम्मेदार
सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही जरा सी लापरवाही से सर्दी, खांसी जुकाम होना आम बात है। लेकिन यदि काफी लंबे समय तक यह सर्दी, खासी, जुखाम नही ठीक हो रहे हैं तो इसके पीछे गंभीर वजह हो सकती है।
कभी-कभी इसके पीछे गंभीर वायरस भी जिम्मेदार हो सकते हैं, जिसकी वजह से सर्दी खांसी जुखाम को सही होने में सप्ताह भर से भी ज्यादा समय लग जाता है।
ऐसे में सांस लेने की दिक्कत भी हो सकती है या फिर डिहाइड्रेशन, चार दिन से ज्यादा दिन तक बुखार जैसे लक्षण भी देख सकते हैं। ऐसे में मेडिकल मदद लेना होता है। अगर लक्षण काफी समय तक बने रहते हैं तब उसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
आइए जानते हैं लंबे समय से सर्दी खासी जुखाम सही न होने के लिए कौन से पांच कारण है जिम्मेदार :-
1. फ्लू होना :-
जुखाम और किसी भी फ्लू के लक्षण काफी हद तक मिलते जुलते रहते हैं इसलिए खुद से बीमारी का पता लगाना जरूरी होता है लेकिन यह एक मुश्किल काम होता है। शुरू में लग सकता है कि यह नॉर्मल जुखाम है जो कि वायरल बुखार की वजह भी बन सकता है।
यह भी पढ़ें : आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में धूप सेंकने के क्या फायदे होते हैं
जुखाम सामान्यतः धीरे-धीरे ही बढ़ता है। शुरुआत में छींक, नाक का बहना, गले में खराश होना, खांसी आना जैसे लक्षण देखे जाते हैं लेकिन फ्लू होने पर खांसी, सर्दी जुखाम एक साथ होते हैं और बुखार के साथ ठंड लगना, सिर दर्द, थकावट, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
फ्लू के लक्षण ज्यादातर सामान्य जुकाम के लक्षण की तुलना में ज्यादा गंभीर होते हैं। लेकिन यदि जुखाम की वजह से आप ज्यादा बीमार महसूस करें तो इसके लिए डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं और सही तरीके से इलाज करें नहीं तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं।
2. कई तरह से होता है वायरस :-
आजकल कई तरह के सर्दी जुकाम के लक्षण वाले वायरस देखने को मिलते हैं। जिनमे शुरुआती लक्षण सर्दी जुखाम के लक्षण जैसे ही होते है।
3. एलर्जी होना :-
कई बार सामान्य सर्दी और एलर्जी के लक्षण में अंतर समझना काफी मुश्किल होता है क्योंकि आमतौर पर इन दोनों के लक्षण लगभग एक जैसे ही लगते हैं – छींक आना, नाक बहना, गले में बलगम होना जैसे लक्षण दोनों में ही दिखते हैं।
जहां सर्दी जुकाम के लक्षण एक हफ्ते तक रहते हैं वही एलर्जी के लक्षण 2 से 3 हफ्ते तक बने रहते हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है।
4. साइनस की समस्या :-
कुछ लोगों को सर्दी, जुकाम, खाँसी जल्दी ठीक नही होता और लंबे समय तक बना रहता है तो इसकी वजह साइनस की समस्या भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में होंठ फटने की समस्या से बचने के लिए करें इन बातों का विशेष ख्याल
ज्यादातर साइनस की समस्या चेहरे के पॉकेट में जमे पदार्थ की वजह से होता है इसमें कीटाणु जन्म लेते हैं जिसकी वजह से साइनस का संक्रमण हो जाता है और सर्दी जुखाम काफी दिन तक ठीक नही होता है।
5. निमोनिया का होना :-
निमोनिया सर्दी के शुरू से तो नही होता है लेकिन कई बार इस तरह के दूसरे इंफेक्शन के तौर पर इसे जाना जा सकता है, खास करके जब इम्यून सिस्टम किसी व्यक्ति वायरल संक्रमण से या फिर फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहा होता है तो ऐसे में निमोनिया के लक्षण देखने को मिलता है। ऐसे में सांस लेने में दिक्कत होना, बुखार जैसी समस्या भी देखी जाती है।