एक देश मे है मुस्कुराना जरूरी, तो एक जगह मोटा होना है गैरकानूनी

एक देश मे है मुस्कुराना जरूरी, तो एक जगह मोटा होना है गैरकानूनी

ADVERTISEMENT

दुनिया घूमने का शौक हर किसी को होता है । कई सारे लोग तो दुनिया घूमने के अपने शौक को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़कर ट्रैवल करते है और ट्रेवल ब्लॉगिंग को अपना पेशा बना लेते हैं । यह ट्रैवल ब्लॉगर अपने ब्लॉग में दुनिया भर की बातों को लिखते हैं । विभिन्न देशों में घूमने के अनुभव, उनकी संस्कृति, सभ्यता, रहन सहन, लोगों से मिलने का अनुभव अपने ब्लॉग के जरिए शेयर करते हैं ।

इस दौरान आपको कई सारी अजीबोगरीब बातें भी पता चल सकती हैं । क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक ऐसा भी देश है जहां पर मुस्कुराना जरूरी है और यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वह गैरकानूनी माना जाता है । दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां पर रात के 10 बजे के बाद आप टॉयलेट में फल्स नहीं कर सकते हैं, है ना यह कितना अजीबोगरीब नियम ।

ADVERTISEMENT

 चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कानून के बारे में :-

आमतौर पर लोग अपने घर या ऑफिस में एक बल्ब बदलने का काम खुद ही कर लेते हैं या फिर अपने किसी सहायक से करवा लेते हैं । लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में ऐसा करना गैरकानूनी माना जाता है । चाहे घर हो या ऑफिस, चाहे सिर्फ एक ही बल्ब क्यो न बदलना हो,यह काम कोई क्लासिफाइड इलेक्ट्रीशियन ही कर सकता है जिसके पास इसका लाइसेंस हो । कानून का पालन ना करने के जुर्म में 10 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी हो सकता है ।

# फ्लोरिडा एक ऐसी जगह है जहां पर शाम के 6 बजे के बाद सार्वजनिक जगहों पर गैस नहीं छोड़ सकते हैं । अगर ऐसा करते हैं तो यह बदतमीजी की श्रेणी में आएगा ।

# जर्मनी में नियम है कि आपकी गाड़ी में पेट्रोल कभी खत्म नहीं होना चाहिए । जर्मनी में गाड़ी को खींचने के साथ-साथ पैदल चलना गैरकानूनी माना जाता है क्योंकि जर्मनी के कानून का मानना है कि ऐसा करने से दूसरे ड्राइवर्स का ध्यान भटकता है और दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है और इसके लिए जर्मनी में 65 पाउंड का जुर्माना भी लगाया जाता है ।

# जापानी ऐसा देश है जहां पर मोटा होना गैरकानूनी है । जापान में 2009 में एक कानून बनाया गया जिसके अनुसार महिला और पुरुषों के कमर का अधिकतम आकार निश्चित कर दिया गया है । जापान में 40 से ज्यादा उम्र के पुरुषों की कमर 31 इंच और महिलाओं की 35 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।

# इंग्लैंड में भी एक अजीबोगरीब कानून है । इंग्लैंड में कानून है कि यहां के संसद में किसी की मौत नहीं हो सकती है । इसे यूनाइटेड किंगडम का सबसे बेतुका कानून भी कहा जा चुका है । लोगों का कहना है कि इस कानून का कोई आधार नहीं है ।

# इटली के मिलान शहर के बारे में तो आपने सुना ही होगा । इटली के मिलान शहर में यदि आप है तो हमेशा आपके चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए । अंतिम संस्कार और अस्पताल में इसकी छूट दी गई है । यदि आप इस नियम को नहीं मानते हैं तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है ।

# कनाडा में रेडियो बजाने पर कानून है । कानून यह है कि रेडियो पर बजने वाला हर पांचवा गाना किसी कनाडियन के द्वारा गाया गया हो । यह कानून रेडियो एवं टेलीविजन आयोग के द्वारा बनाया गया है ।

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *