सबसे ज्यादा भारतीय दर्शकों ने इस मैच को देख कर बनाया था रिकार्ड
एक ऐसा मैच जब सबसे ज्यादा भारतीय दर्शकों ने उसे देखा और बन गया वह विश्व रिकॉर्ड । अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसा कौन सा मैच था जिसे सबसे ज्यादा भारतीय दर्शकों ने देखा । यह मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच था जिसे भारतीय दर्शको नेसबसे ज्यादा देखा । यह रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बना था । मालूम हो कि पिछले महीने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आईसीसी विमेन T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था ।
यह फाइनल मैच मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीम के बीच खेला गया था जिसमें जीत भले ही आस्ट्रेलिया टीम को मिली है लेकिन यह पहला मौका था जब भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में पहुंची थी और शायद यही वजह था कि बड़ी तादाद में भारतीय दर्शकों ने इस मैच को देखा ।
मैच के शुरू होने से पहले इस बात की भी संभावना थी कि भारतीय महिला टीम मैच जीत सकती है क्योंकि लीग में खेले गए सभी मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी लेकिन आखिरी मैच फाइनल मुकाबला भारतीय टीम हार गई और बेहद निराशाजनक प्रदर्शन फाइनल मैच के दौरान देखने को मिला था । लेकिन इसके बावजूद हर कोई भारतीय टीम की तारीफ कर रहा था ।
इसी दौरान टी 20 विश्व कप फाइनल में एक रिकॉर्ड बना जो मैदान के बाहर बना । मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए T20 आईसीसी टीम महिला विश्व कप का फाइनल मैच 90 लाख भारतीय दर्शकों ने देखा था जो कि महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक आंकड़ा है ।
90,00,000 भारतीय दर्शकों ने फाइनल का विश्व कप यह मैच देखा था आईसीसी ने इस बात का खुलासा किया है.। यह आंकड़ा टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म को मिलाकर बताया जा रहा है । मालूम हो कि इससे पहले भारत में कभी भी भारतीय महिला क्रिकेट को इतना ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती थी । ऐसे में यह काफी अच्छा था और इस बात की भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय महिला क्रिकेट को लोग पसंद कर रहे हैं जिससे महिला क्रिकेट को विस्तार करने में आने वाले समय में मदद मिलेगी ।
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महिला T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच में मेलबर्न क्रिकेट के ग्राउंड पर खेला गया था जिसे रिकॉर्ड 86174 लोगों ने स्टेडियम में बैठकर देखा था ।
यह आंकड़ा महिला क्रिकेट में अब तक का सबसे ज्यादा दर्शकों वाला आंकड़ा है । मालूम हो कि इस बार फाइनल मैच में भारतीय टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर कर रही थी जिसमें भारतीय खिलाड़ी सफारी बर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरी और भारत समेत दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया ।
मालूम हो कि इस विश्वकप में शेफाली वर्मा को लेडी वीरेंद्र सहवाग की उपाधि भी दर्शकों ने उन्हें दी थी । इस विश्व कप में भारतीय टीम सारे मैच जीते लेकिन फाइनल मुकाबले में हार गई थी ।