आइए जानते हैं एक ऐसे शहर के बारे में जहां हर शख्स के पास है हवाई जहाज

सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां हर शख्स के पास हवाई जहाज है। आपने कभी ना कभी याद तो जरूर सुना होगा कि एक ऐसा शहर है जहां लगभग हर व्यक्ति के पास गाड़ी है लेकिन यह जैसे शहर के बारे में शायद ही कोई सुना हो जहां हर आदमी के पास उसका खुद का हवाई जहाज है।

खास बात यह है कि उस शहर के लोग अपना काम करने या फिर ऑफिस जाने के लिए भी और अपने खुद के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करते हैं ना की किसी अन्य वाहन का। यह कोई कल्पना या कहानी नहीं है बल्कि यह बिल्कुल सच है।

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित हवाई शहर की। शहर में रहने वाले ज्यादातर लोग पायलट है ऐसे में प्लेन रखना उन लोगों के लिए बेहद आम बात है।

खास बात यह है कि इस शहर में पायलट के मामा डॉक्टर, वकील जैसे तैसे के लोग भी हैं और यह लोग भी अपना खुद का प्लेन रखने का शौक रखते हैं। यही वजह है कि इस शहर में रहने वाले अधिकांश लोगों हवाई जहाज का शौक रखते हैं।

इन लोगों को हवाई जहाज का इतना शौक है कि यह लोग हर शनिवार के दिन सुबह इकट्ठा होकर लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं। बता दें कि इस हवाई शहर में प्लेन का मालिक हो ना ठीक है ऐसे ही बात है जैसे कार का मालिक होना ।

यहां की कॉलोनी की गलियों और लोगों के घर के सामने हैंगर में विमान को देखा जा सकता है या ठीक वैसे ही है जैसे लोगों के घर के गैराज में गाड़ियां होती हैं।

बता दें कि हैंगर वह जगह होती है जहां पर एयरप्लेन वगैरह खड़े किए जाते हैं और बैराज में होते हैं। जहां पर लोग अपनी कार और मोटर गाड़ियों को रखते हैं। इस शहर की खास बात यह है कि यहां की सड़कें इतनी चौड़ी होती है कि पॉलीथिन का इस्तेमाल करने के तौर पर आसानी से कर सकते हैं।

हिसार को इस तरह से बताया गया है कि हवाई जहाज के पंखों को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए सड़कों के संकेतों और लेटर बॉक्स को सामान्य ऊंचाई की तुलना में कम ऊंचाई पर लगाया जाता है।

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस शहर की सड़कों का नाम भी विमानों के नाम से जुड़ा हुआ है जैसे बोइंग रोड आदि। बता देंगे अमेरिका के इस शहर में हवाई जहाजों का प्रचलन उस समय खूब ज्यादा बढ़ गया जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ था।

द्वितीय विश्व युद्ध के चलते अमेरिका में हवाई जहाजों का प्रचलन बेहद तेजी से बड़ा। इसलिए अमेरिका ने अपने यहां कई सारे हवाई अड्डे बनाए। बता दें कि 1939 में अमेरिका में पायलटों की संख्या 34000 थी जो 1946 में बढ़कर 400000 से भी ज्यादा हो गई थी।

यही वजह है कि उस समय अमेरिकी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने अपने देश में आवासी हवाई अड्डा के निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव का उद्देश्य सेवा निर्मित सहन पायलटों को समायोजित करना भी रहा था।

यह भी पढ़ें :– आइए जानते हैं सिक्के गोल क्यों होते हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *