एंड्राइड फोन की चार बड़ी समस्याएं एवं इनके समाधान
आज स्मार्टफोन हर किसी के जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। लोग स्मार्टफोन के जरिए मनोरंजन के साथ-साथ अपने बिजनेस के काम के लिए से भी इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अब यह पढ़ाई करने का भी एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है।
आये दिन इंडस्ट्री में नए नए स्मार्टफोन आते रहते हैं जिसमें एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम रेंज तक के स्मार्टफोन की भरमार देखने को मिलती है।
स्मार्टफोन चाहे जितना महंगा हो लेकिन कुछ समय बाद उसमें कुछ न कुछ समस्या आने लगती है। जिसके लिए हर बार फोन को सर्विस सेंटर ले जाना मुमकिन नहीं हो पाता है।
कई बार ऐसी समस्याएं होती हैं जिनके लिए सर्विस सेंटर ले जाने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में आने वाली समस्याओं को खुद ही सॉल्व किया जा सकता है।
आज हम जानेंगे एंड्रॉयड फोन में आने वाली चार बड़ी समस्याओं को जिसके बारे में एंड्रॉयड फोन यूजर को जानकारी होनी ही चाहिए।
स्मार्टफोन का गर्म हो जाना :-
आप के स्मार्ट फोन का गर्म होना एक सबसे आम समस्या है। अक्सर लोग गेमिंग और वीडियो सर्फिंग, चैटिंग करते रहते हैं जिसके चलते कई सारे यूजर्स को फोन के हीट यानी गर्म होने की समस्या रहती है।
अगर फोन थोड़ा सा गर्म हो रहा है तब कुछ टिप्स किया अपनाकर इसे नॉर्मल किया जाता है। लेकिन यदि काफी ज्यादा गर्म हो रहा है तब यह बड़ी समस्या है तब ऐसे में फोन को सर्विस सेंटर देना ही पड़ता है।
स्मार्टफोन गर्म होने की समस्या का समाधान :-
अगर आपका फोन कॉलिंग, मैसेज और चैटिंग के दौरान गर्म हो रहा है तब यह सॉफ्टवेयर की समस्या की वजह से ही हो रहा है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन को चेक करें और अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर ले।
ज्यादातर यह समस्या पुराने फोन में ही देखने को मिलती है जो इंटरनल मेमोरी के फूल हो जाने की वजह से या फिर कैशे मेमोरी काफी ज्यादा हो जाने की वजह से उत्पन्न होती है।
ऐसे में सबसे पहला काम जो किया जाना है वह यह है कि सबसे पहले अपने फोन से ऐसे डाटा को तुरंत डिलीट कर दें जिन की आवश्यकता नहीं है।
इसके बाद फोन के कैशे मेमोरी को चेक करें और उसे क्लियर कर दें और फोन को रीस्टार्ट करे। इससे फोन के गर्म होने की समस्या से बचा जा सकता है।
लो बैटरी की समस्या :-
जब हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तब बैटरी के मामले में उसके परफॉर्मेंस बहुत अच्छी होती है। लेकिन कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद ऐसे लगता है जैसे बैटरी बहुत तेजी से खत्म हो रही है।
ज्यादातर फोन पुराना होने पर बैटरी की खपत बहुत तेजी से बढ़ जाती है लेकिन यदि आपका फोन एक साल पुराना है और उसमें बैटरी के जल्दी लो होने की समस्या हो रही है तब इसके कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहले बैटरी के खत्म होने के सही कारण का पता लगाना जरूरी होता है।
लो बैटरी की समस्या का समाधान :-
कई सारे फोन में बैटरी में कुछ ऐसी समस्या हो जाती है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है ऐसे में बैटरी को बदलना ही एक बेहतर विकल्प होता है।
लेकिन नए फोन में यदि बैटरी की खपत एंड्रॉयड के अपडेट के कारण हो रही है तभी से ठीक किया जा सकता है। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट वर्जन उपलब्ध करवाते रहते हैं ताकि इन समस्याओं से बचा जा सके इसलिए समय-समय पर अपने स्मार्टफोन को अपडेट करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : गंगाजल क्यों माना जाता है इतना पवित्र और चमत्कारी आइए जाने रहस्य
इसके अलावा यह भी चेक कर ले कि फोन में कौन सा ऐप सबसे ज्यादा बैटरी की खपत कर रहा है और ऐसे ऐप को ढूंढ कर उन्हें अनइंस्टॉल कर देना ही बेहतर रहता है।
ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद फोन को रीस्टार्ट कर लें इससे लो बैटरी की समस्या खत्म हो जाती है। कभी-कभी बैकग्राउंड मैं कई सारे ऐप चलते रहते हैं जिसके चलते बैटरी की ज्यादा खपत होती है इसलिए बैकग्राउंड के ऐप को बंद रखें। ब्राइटनेस को कम रखने से भी लो बैटरी की समस्या से बचा जा सकता है।
ऐप डाउनलोड न होना :-
कई सारे एंड्रॉयड फोन यूजर्स को यह शिकायत रहती है कि उनके फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड नही हो पाता रहता है। ऐसे में कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करके इस समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है।
ऐप डाउनलोड न होने की समस्या का समाधान –
यदि आपके स्मार्टफोन में कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो सबसे पहले फोन के अपडेट को चेक करके फोन को अपडेट कर ले।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से रिकवरी का मतलब पूरी तरह से ठीक होना नहीं है ! जाने क्यों?
कई बार अपडेट करने से ही कई सारी समस्याएं सॉल्व हो जाती हैं। इसके बाद प्ले स्टोर को भी अपडेट कर ले और प्ले स्टोर के कैशे को क्लियर कर दें इसके लिए फोन की सेटिंग में ऐप मैनेजर पर जा कर कैशे क्लियर कर दे। इससे ऐप डाउनलोड न होने की समस्या का समाधान हो जाएगा।
कैमरे का क्रैश होना :-
एंड्राइड फोन मे कई समस्याएं बेहद आम होती है। उसमें से एक है कैमरे का क्रश होना। ज्यादातर यूजर को फोटोग्राफी के दौरान यह समस्या देखने को मिलती है।
जैसे ही वे अपना कैमरा ऑन करते हैं और फोटो क्लिक करने के लिए प्रेस करते हैं कैमरा क्रैश हो जाता है और लोग इसे ठीक नहीं कर पाते और फोन को सर्विस सेंटर भेजते हैं। लेकिन घर बैठे इस समस्या को आसानी से ठीक किया जा सकता है।
कैमरा क्रैश होने की समस्या का समाधान :-
फोन के अपडेट को चेक करके सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से कैमरा क्रैश होने की समस्या अपने आप ठीक हो जाती है क्योंकि सॉफ्टवेयर अपडेट करने से कैमरा ऐप भी अपडेट हो जाता है।
लेकिन अपडेट से भी यदि समस्या सॉल्व नही हो रही है तो कैशे को क्लियर करने से ठीक हो जाता है। अपडेट जानने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर एप मैनेजर को चेक करना होता है।