दादा ने कहा भूल जाइए इस साल आईपीएल मैच
इस साल आईपीएल आयोजन को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ी बात का खुलासा किया है । सौरभ गांगुली ने कहा है कि फिलहाल जो स्थिति है उससे तो आईपीएल का इस साल के सीजन का आयोजन नहीं कराया जा सकता है क्योंकि आने वाले निकट भविष्य में यह काम काफी मुश्किल भरा नजर आ रहा है ।
मालूम हो कि इसके पहले इस साल 13 वें आईपीएल मैच का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल मैच के आयोजन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था । 11 अप्रैल को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि आईपीएल कराया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी तो फिलहाल नहीं दे पाएंगे ।
क्योंकि इसके लिए हम अभी अन्य अधिकारियों से चर्चा करेंगे लेकिन उन्होंने बताया कि अगर खुद के नज़रिए की बात करे तो उन्होंने बताया जब पूरी दुनिया में हर जगह जीवन एक तरह से स्थिर हो गया है, तो ऐसी स्थिति में खेलों का आयोजन कहां मायने रखता है और इसका भविष्य कैसे दिखता है ।
गांगुली ने कहा कि फिलहाल हालात में बदलाव पर नजर बनाए हुए हैं और अभी जो हालात है उससे यह नहीं कहा जा सकता है कि आईपीएल का आयोजन कराया जाएगा । सौरव गांगुली ने कहा अभ इस मैच के बारे में कुछ भी कहने के लिए नहीं बचा है क्योंकि एयरपोर्ट बंद है, लोग अपने घरों के अंदर है, सब कुछ बंद है कोई भी कहीं भी नहीं आ जा सकता है और पूरे देश में लॉक डॉउन है ।
गांगुली ने अपनी राय रखते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि मई के मध्य तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे ।उन्होंने एक बात साफ कर दी है कि दुनिया में सब कुछ बंद है तो ऐसे में खिलाड़ी खेलने के लिए कैसे आएंगे खिलाड़ी ही नहीं पाएंगे तो किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन कैसे संभव हो पाएगा, खिलाड़ी यात्रा कैसे करेंगे, कॉमन सेंस की बात है न..पूरी दुनिया में कहीं भी किसी भी खेल का आयोजन नहीं हो रहा है क्योंकि इस समय जो हालात हैं ऐसे में खेलों का आयोजन रद्द कर दिया गया है । ऐसे में अगर हम आईपीएल की बात करें तो आईपीएल को भूल ही जाइए !
पूरी दुनिया एक तरह से ठप हो गई है कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे और लाखों लोगों अब तक मर चुके है ।कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया था लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार 4 राज्यों ने अपने यहां लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है । ऐसे में अभी केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार किया जा रहा है ।
ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि लॉक डाउन को अभी कम से कम 15 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है । भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हजार से अधिक हो गई है ।