क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के संग नताशा स्टेनकोविक ने की सगाई
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक के साथ सगाई कर ली है । हार्दिक पांड्या और नताशा ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया की जरिया किया और सोशल मीडिया पर अब इस बात की काफी चर्चा हो रही है । मालूम को कि हार्दिक पांड्या और नताशा एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे और इन दिनों दोनों नए साल का जश्न दुबई में मना रहे हैं ।
नताशा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक पांड्या और अपनी कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं ।
नताशा के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें नताशा के साथ शेयर की है । सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इन्हें सगाई की बधाई दे रहे हैं । हार्दिक पांड्या ने नए साल पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने सगाई के संबंध में जानकारी दी । हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा “मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान 01.01.2020#engaged” ।
हार्दिक पांड्या द्वारा किए गए इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया । बधाई देने वालों में सबसे पहले भारतीय टीम के गेंदबाज जिन्हें चाइनामैन भी कहा जाता है, कुलदीप यादव ने हार्दिक पांडे को सगाई की बधाई दी ।
नताशा बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर कई सारे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी है । नताशा सलमान खान की रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 का भी हिस्सा रह चुकी हैं । इसके अलावा नच बलिए के सीजन 9 में भी नताशा टीवी एक्टर एली गोनी के साथ जोड़ी बना कर नज़र आई थी । उन दिनों दोनों के अफेयर की खबरें भी सोशल मीडिया पर काफी उड़ी थी ।
लेकिन बाद में गलत साबित हुई । बता दें नताशा स्टेनकोविक मूल रूप से सर्विया की रहने वाली है । नताशा स्टेनकोविक हिंदी सिनेमा में अपने कैरियर की शुरुआत फ़िल्म डारेक्टर प्रकाश झा की फिल्म “सत्याग्रह” से की थी जिसमें उन्होंने डांस का नंबर किया था ।
लेकिन नताशा को असली पहचान रैपर और सिंग बादशाह के सुपरहिट गाना ‘डीजे वाले बाबू’ से मिला । डीजे वाले बाबू गाने में नताशा ने अपने डांस के जरिए लोगों का दिल जीत लिया । फिल्मों की दुनिया में नताशा अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई हैं लेकिन कई सारी बॉलीवुड की फिल्मों में उन्होंने कर्मियों का किरदार निभाया है ।
हार्दिक पांड्या के अलावा भी कई सारे क्रिकेटरों ने बॉलीबुड अभिनेत्रियों से शादी की है । जिनमे सबसे बेहतें उदाहरण सबके सामने भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है । विराट कोहली ने बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की है ।