आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

ADVERTISEMENT

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला धीरे-धीरे 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और  अब भी बाला फ़िल्म की कमाई में भी उछाल देखने को मिल रहा है ।

फिल्म ट्रेड विश्लेषकों और फिल्म क्रिटिक्स तनु आदर्श का कहना है कि बाला फ़िल्म ने शनिवार को 2.50करोड़ का कलेक्शन किया और शुक्रवार को भी 1.35करोड़ का कलेक्शन रहा ।

ADVERTISEMENT

बाला फ़िल्म अब तक कुल 102.65 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है और 100 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो गई है । इसके अलावा बाला फ़िल्म वर्ड वाइड 150 करोड़ का कलेक्शन किया है ।

मालूम हो कि अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहे है । आयुष्मान खुराना की फ़िल्म बाला आयुष्मान खुराना के फिल्मी करियर की तीसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है ।

इसके पहले आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ड्रीम गर्ल भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पर किया था । आयुष्मान खुराना की पिछले साल रिलीज हुई फ़िल्म बधाई हो ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पर किया था । मालूम हो कि बाला आयुष्मान खुराना की 7 वी हिट फिल्म है । आयुष्मान खुराना के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा ।

इस साल आयुष्मान खुराना की तीनों फिल्मों ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है । आयुष्मान खुराना को उनके फिल्म बधाई हो के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था ।

आयुष्मान खुराना ने  फिल्म बाला में एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जिसके सर में बाल कम है और इस वजह से सुंदर लड़कियाँ उससे शादी करने से इनकार कर देती है ।

सर पर बाल उगाने के लिए वह हर तरकीब अपनाता है । लेकिन उसके बावजूद बाल नही निकलते और अंत मे वो विंग्स का सहारा लेता है । लेकिन उसमें वो कॉन्फिडेंस नही आ पाता है । इस फ़िल्म में वाणी कपूर और भूमि पेडनेकर ने भी अहम भूमिका निभाई है ।

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *