सलमान खान ने अपने बर्थडे प्लान का किया खुलासा
सलमान खान के लिए दिसंबर का महीना काफी खास होता है और इस बार सलमान खान के लिए दिसंबर एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन वजह से खास है । एक तरफ जहां सलमान खान दबंग 3 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ।
क्योंकि सलमान खान की दबंग देंगे 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है तो दूसरी तरफ सलमान खान का जन्मदिन भी दिसंबर में आता है और साथ ही ऐसी में कयास लगाई जा रही है कि सलमान खान को अपनी बहन अर्पिता से बर्थडे का स्पेशल गिफ्ट की दिसंबर में खुशखबरी मिलेगी क्योंकि अर्पिता दिसंबर में दोबारा मां बनने जा रही हैं ।
जैसे ही मालूम है 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 54 वां जन्मदिन मनाएंगे । हर बार की तरह उनके फैंस उनके जन्मदिन के पहले ही उनके बर्थडे की तैयारी शुरू कर देते हैं ।
एक तरह जहां सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रेन करने लगते हैं तो नहीं दूसरी ओर सलमान खान के बर्थडे प्लान भी सामने आने लगते हैं । लेकिन इस बार सलमान खान खुद ही अपना बर्थडे प्लान का खुलासा कर दिए हैं । सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज होने वाली है जिसको लेकर सलमान खान सुर्खियों में बने हुए है । सलमान खान ने अपना बर्थडे प्लान का खुलासा कर दिया है । सलमान खान ने अपने बर्थडे प्राण का खुलासा दबंग 3 के प्रमोशन के दौरान किया ।
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा “मेरे बर्थडे के लिए कोई प्लान इस बार नहीं है, क्योकि बहन अर्पित प्रेग्नेंट है तो मैं अपना पूरा टाइम उसी के साथ स्पेंड करूंगा” । मालूम हो कि सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी आयूस शर्मा से हुई थी और दोनों का बेटा आहिल है ।
अभी कुछ दिनों पहले एक खबर भी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि सलमान खान की बहन अर्पिता सलमान खान को बर्थडे स्पेशल गिफ्ट देने वाली हैं । ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि अर्पिता आयुष ने सी सेक्शन डिलीवरी के लिए 27 दिसंबर का दिन चुना है । हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है ।
लेकिन यह सच है तो सलमान का जन्मदिन काफी खास हो जाएगा । सलमान खान की फिल्म दबंग 3 20 दिसंबर को रिलीज होगी जिसमें सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, साईं मांजरेकर और अरबाज खान भी नजर आएंगे । वहीं साल 2020 में सलमान खान की फ़िल्म राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज होगी जिसमें सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी।