इमरान हाशमी ने कहा लोग मुझे घर तोड़ने वाले वाले के रूप में देखते है
बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी जल्दी बड़े पर्दे पर नजर वाले आने वाले हैं । इस समय इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘द बॉडी’ का प्रमोशन कर रहे हैं । इमरान हाशमी की इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ ऋषि कपूर, शोभित शोभित डोलिपाला और वेदिका जैसे कलाकार लीड रोल में हैं । फ़िल्म ‘द बॉडी’ एक थ्रिलर फिल्म है ।
मालूम हो कि इमरान हाशमी सीरियल किसर के रूप में जाने जाते हैं । अब इमरान हाशमी ने अपनी फिल्मों को लेकर बड़ी बात कही है । हाल में ही जूम टीवी को इमरान हाशमी और द बॉडी की अभिनेत्री वेदिका ने इंटरव्यू दिया । जूम टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने अपनी फिल्मों को लेकर बहुत सारे बातें की ।
इस दौरान इंटरव्यू में इमरान हाशमी की फिल्मों की तुलना अभिनेता जॉन अब्राहम से भी की गई । इमरान हाशमी से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि जॉन अब्राहम के साथ ज्यादातर लोग देशभक्ति से प्रेरित फिल्मे ही करना चाहते हैं तो इस सवाल के जवाब इमरान हाशमी ने बहुत बेबाकी से दिया ।
इमरान हाशमी ने कहा ‘कभी-कभी आप फिल्म के पास नहीं जाते बल्कि फिल्मे आपके पास आती है । हम इमरान यानी मेरी बात करें तो मुझे हमेशा ग्रे शेड में किरदार ही मिले हैं । लोग जॉन अब्राहम को देशभक्त के रूप में देखना चाहते हैं और मुझे लोग उस इंसान के तौर पर देखते हैं, जो घर तुड़वा देता है ।
लोगों के दिमाग में यह सब बात मेरे चेहरे को देखकर आती है । लेकिन सच बताऊं तो मैं बहुत ही अच्छा इंसान हूं । मालूम हो कि इमरान हाशमी बॉलीवुड में कई सारी अभिनेत्रियों के साथ बोल्ड सीन किए हैं । इस वजह से बॉलीवुड का सीरियल किसर भी इमरान हाशमी को कहा जाता है । वही ‘ द बॉडी’ फिल्म की अभिनेत्री वेदिका ने भी कई सारे खुलासे किए ।
वेदिका ने कहा कि द बॉडी में पहली बार इमरान के साथ में काम कर रही हूं । इसके पहले मैंने इमरान हाशमी के बारे में थोड़ा बहुत सुना था । लेकिन सच कहूं तो इमरान हाशमी बहुत अच्छे इंसान हैं ।
आपको यहां यह बता दें इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘द बॉडी’ में इमरान हाशमी और वेदिका के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स देखने को मिलेगा । मालूम हो कि पिछले काफी समय से पुराने गाने के रीमेक का ट्रेंड काफी तेज हो रहा है और इमरान हाशमी भी अपने एक सुपरहिट गाने के साथ नजर आएंगे ।
इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की स्टारर फिल्म द बॉडी का गाना ‘झलक दिखला जा’ रिलीज कर दिया गया है । मालूम हो कि ‘झलक दिखला जा ‘ गाना साल 2006 में आई फिल्म ‘अक्सर’ में पहली बार सुनने को मिला था ।