जींस पहनने की सुरुआत मजदूर वर्ग से हुई थी जो अमीरों के लिए फैशन है
जींस के कपड़े काफी मोटे होते है और आज तो इसे किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है । हर कोई इसे पहचानता है । बच्चों, बुजुर्गों, युवा, लड़का, लड़की हर किसी को जींस पसंद होती है । आज के समय में दुनियाभर में तमाम कंपनियां जींस बनाती हैं और ये कंपनियां दो पॉकेट के जींस ब्रांड के तौर पर जाने जाते हैं ।
अगर हम इनके रंगरूप की बात करें तो यह देखने में सख्त होती है, पहनने में काफी आरामदायक होने के साथ यह मजबूत घागों से बनी होने की वजह से काफी मजबूत होती है । आपके दिमाग में कभी यह सवाल क्या आया है कि आखिर जींस की शुरुआत कब से हुई और किन लोगों ने जींस पहनना सबसे पहले शुरू किया था ?
आज हम जानेंगे जींस के रोचक इतिहास के बारे में : –
यह आज के समय मे अमीर मशहूर लोगों की पसंद होती है जिसे डेनिम जींस कहते है । जिसमें दो जेबें होते हैं । इसे पहले मजदूर वर्ग के लिए बनाया गया था । 1873 में जैकब डेविड ने एक टेलर लिवास के साथ मिल कर इसे बनाया था । ये सन फ्रांसिस्को में थोक कपड़ो के विक्रेता थे । काम करने वाले मजबूत वर्ग के लोगों को कपड़े काफी जल्दी से फट जाने की वजह से उनकी जरूरत थी एक ऐसे कपड़े की जो बेहद मजबूत हो और जल्दी फटे ना ।
मजदूरों की जरूरत को समझते हुए मोटे धागों की मदद से एक मजबूत कपड़ा बनाया गया इसे लिवाय ने बनाया था । आज इन्ही लिवाय के नाम से जीन्स की मशहूर ब्रांड लिवाइस है जो हम में से ज्यादातर लोग जानते है । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी के मालिक ने कभी भी अपने इस कंपनी की जींस को नहीं पहना है, क्योंकि शायद उसका मानना रहा होगा कि यह जींस सिर्फ मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है ।
इस कंपनी के मालिक हमेशा कोट और पैंट ही पहनना पसंद करते थे । मालूम हो कि महिलाओं के लिए जींस की शुरुआत सबसे पहले 1934 में शुरू हुई और नीले रंग की जींस बनाकर इसका प्रचार-प्रसार एक पोस्टर के जरिए किया गया था । महिलाओं के लिए बनाई गई इस जींस में आगे की तरफ जिप भी लगाई गई थी जो उस समय कई सारे पुरुषों को पसंद नहीं आई और इसी बात को लेकर दुनियाभर के लोग दो वर्गों में बट गए ।
कुछ लोगों को यंग डिजाइन पसंद आया तो कुछ लोगों को यह बिल्कुल भी नागवार गुजरी । इसके बाद इस कंपनी के मालिक ने महिलाओं के लिए लगातार इसी डिजाइन में जींस बनाने का काम जारी रखा । इसके बाद यह डिजाइन लोकप्रिय होती चली गई और पेंट के रूप में भी बनाया जाने लगा ।
ज्यादातर जींस बनाने के लिए नीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है और आज भी लिवाइस ब्रांड की जींस नीली कलर में ही होती है और लोगों के बीच काफी मशहूर भी है । मालूम हो कि इस ब्रांड का लोगो और पैंच ही कंपनी की पहचान है ।
जब इसकी शुरुआत हुई थी तो कंपनी ने जींस के पीछे की तरह पैंच लगाया था जो कि लेदर का बना होता था । हालांकि जब धीरे-धीरे जींस की कीमत कम होने लगी तो इस वजह से इस कंपनी ने और भी दूसरी चीजें बनाना का काम करना सुरु कर दिया ।