अनिल कुंबले जब पाकिस्तान को के खिलाफ बनाया था एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड

अनिल कुंबले जब पाकिस्तान को के खिलाफ बनाया था एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड

भारतीय टीम  दिग्गजों गेंदबाजो में अनिल कुंबले को गीनस जाता है । आज ही के दिन दूसरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर में अनिल कुंबले एक रिकॉर्ड बनाया था । अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलते हुए टेस्ट मैच की आखिरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ सभी 10 विकेट अपने नाम करने का रिकॉर्ड हासिल किया था ।

1999 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी और पाकिस्तान और भारत के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी खेली गई थी । दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 12 रन से मैच जीत लिया था ।

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में जीतने के लिए पाकिस्तान ने 270 रन का लक्ष्य दिया था भारत को शुरुआती झटके लगे पर सचिन तेंदुलकर जमें रहे । उस टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने 136 रन की पारी खेली और भारतीय टीम का स्कोर 254 हो गया । भारत को जीत के लिए सिर्फ 17 रन चाहिए थे लेकिन तभी सचिन तेंदुलकर मुस्ताक के गेद पर वसीम अकरम के हाथों कैच आउट हो गए ।

इसके बाद भी भारत के पास 3 विकेट बचे थे और सिर्फ 17 रन बनाने थे । लेकिन जैसे ही सचिन तेंदुलकर आउट हो गए बाकी के 3 प्लेयर मात्र 4 रन के भीतर ही आउट हो गए और भारतीय टीम शर्मनाक तरीके से 12 रन से हार गई । ऐसे में भारतीय टीम के पास सीरीज को बराबर करने का एक मौका था ।

उस समय भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने को चुना और पहली पारी में 252 रन बनाए । पाकिस्तान की टीम मात्र 172 रन बनाकर आउट हो गई । पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले 4 विकेट और भारतीय टीम 80 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी में 339 रन बनाए ।

अब भारतीय टीम ने कुल 420 रन का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा । जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी और शाहिद अनवर ने दमदार शुरुआत की और 101 रन का की साझेदारी की । पहला विकेट अनिल कुंबले ने लिया और इसके बाद विकेट गिरने शुरू हो गए और एक के बाद एक पाकिस्तानी बल्लेबाज पवेलियन जाते रहे ।

इस मैच में सारे 10 विकेट अनिल कुंबले को ही मिला । ऐसे में एक छोर पर तत्कालीन कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अनिल कुंबले को लगाए रखा और अनिल कुंबले ने एक अनोखा रिकार्ड बनाया और सभी बल्लेबाजों को अकेले अनिल कुंबले ने ही आउट कर दिया । पाकिस्तान की टीम 207 रन पर ही ढेर हो गई और भारतीय टीम ने 212 रन से मैच अपने नाम कर लिया ।

इस तरीके से भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर हो गई । दूसरे टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने 4 मेडन ओवर फेंके थे और मैच के लिए अनिल कुंबले को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *