इमरान खान का सऊदी अरब का दौरा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस पर जाहिर की चिंता

ADVERTISEMENT

कोरोना वायरस से अब तक 160 देश चपेट में आ चुके हैं । एक तरह से कह ले की कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है । भारत और चीन का पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना के 237 मामले आ चुके हैं तथा एक व्यक्ति की मौत के बात भी सामने आ रही है ।

पाकिस्तान का प्रमुख अखबार डॉन के अनुसार कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप सिंध प्रांत में दिखाई दिया है । यहां पर कोरोना वायरस से 172 लोग संक्रमित पाए गए हैं । इसके अलावा पंजाब, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं ।

ADVERTISEMENT

ऐसे में इमरान खान काफी परेशान नजर आ रहे है और यही वजह है कि इमरान खान ने टीवी पर अपने देशवासियों को कोरोना वायरस के चलते संबोधित किया और देशवासियों से कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है ।

मालूम हो कि इसके पहले जब कोरोना वायरस से बचने और उसकी तैयारियों को सार्क देशों को एकजुट करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी तो इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भाग न लेते हुए अपने सलाहकार और स्वास्थ्य मामले के मंत्री जफर मिर्जा को भेजा था ।

लेकिन इमरान खान अब कोरोना वायरस को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं । डॉन अखबार के मुताबिक इमरान खान ने अपने संबोधन पर साफ तौर पर इस बात की चिंता जाहिर की है कि पाकिस्तान को अगर दूसरे देशों की तरह बंद कर दिया जाए तो हालत बद से बदतर हो जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान बहुत ज्यादा गरीब देश है ।

ऐसे में पाकिस्तान को दूसरे देशों की तरह पूरी तरीके से बंद नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे पाकिस्तान की आर्थिक हालत बद से बदतर हो चुकी है । पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है ऐसे में यदि अन्य देशों की तरह देश को बंद कर दिया जाएगा तो हालात बेकाबू हो सकते हैं ।

वहीं अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कोरोना वायरस फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहेगा क्योंकि ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके खासकर के सिनेमा हॉल, बाजार, शॉपिंग मॉल, स्कूल जैसी जगह पर भीड़ ज्यादा होती है और यहीं से कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने का खतरा भी सबसे ज्यादा रहता है ।

इमरान खान ने यहां तक कह दिया कि अगर पाकिस्तान को अन्य देशों की तरह पाकिस्तान को  बंद कर दिया जाए तो यहां के लोग भूखे मरने लगेंगे । वही सिंध प्रांत में इमरान खान के फैसले को नकारते हुए सिंध ने अपने यहां सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, बाजार, स्कूल भीड़भाड़ वाले इलाकों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है ।

इमरान खान ने लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है और साथ ही इसके लिए धर्मगुरु से भी सहायता मांगी है और कहा है कि इस वायरस से बचने के लिए वे तरीका सुझाये । इमरान खान ने अपने टीवी संबोधन पर देशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी और बढ़ेगा इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए ।

लेकिन कोरोना वायरस से किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है । वही पाकिस्तान में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और सरकार की तरफ से इसके लिए कोई भी खास कदम फिलहाल नहीं उठाए गए हैं ।

मालूम हो कि पाकिस्तान की अस्पतालों में सैनिटाइजर और मास्क भी नहीं है । मालूम हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को सैनिटाइजर और मास्क बनाने के लिए कहा है जिससे इसकी कमी को पूरा किया जा सके । बता दे कि कोरोना वायरस में बचाब करने में सेनेटाइजर और मास्क काफी बहुत ज्यादा मददगार है ।

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *