क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से जुड़ी कुछ बातें
क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज 47 वां जन्मदिन है । करोना वायरस महामारी के चलते सचिन तेंदुलकर अपना बर्थडे नहीं बनाएंगे । सचिन के दुनिया भर में लाखों प्रसंसक है । मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर ढाई दशक से भी ज्यादा समय 22 गज के क्रिकेट केखेल के मैदान पर समय बिताएं हैं । उनके नाम दर्जनों रिकॉर्ड है और उनकी गिनती महानतम क्रिकेटरों में गिनी जाती है ।
आज के युवा खिलाड़ी सचिन को अपना आदर्श मानते हैं । सचिन को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है और सचिन तेंदुलकर मात्र एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है । सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था । सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है । यह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं । इसके अलावा इन्हें एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन के सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को हॉल आफ फेम अवॉर्ड से भी नवाजा है ।सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकार्ड है । इसके अलावा सचिन के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद खेलने तथा सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है ।
सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला है । सचिन तेंदुलकर ने ही पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था । सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट कैरियर में 100 शतक बनाए हैं इसलिए सचिन तेंदुलकर के नाम शतकों का शतक बनाने का भी रिकॉर्ड है ।
सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलकर डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने अर्धशतक बनाया था ।सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में एकमात्र टी20 मैच खेला है । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि खिलाड़ियों के लिए टॉनिक स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ है ।
सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं है लेकिन सचिन तेंदुलकर के ऐसे भी रिकॉर्ड है जिन्हें खिलाड़ी तोड़ रहे हैं । अपने रिकॉर्ड के संदर्भ में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, इसके अलावा शुभ्मन गिल और पृथ्वी शा भी अच्छे खिलाड़ी हैं ।
ये खिलाड़ी भारत के लिए काफी समय तक खेल सकते हैं ऐसा सचिन तेंदुलकर ने कहा है । बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15921 रन कुल बनाए हैं और अगर वनडे की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 463 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18426 रन बनाए है ।सचिन तेंदुलकर ने अभी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए खेले गए मैच में हिस्सा लिया था ।