वीरेंद्र सहवाग ऋषभ पंत को बाहर बिठाने पर भड़के, धौनी पर भी लगाए आरोप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है । वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपने फनी कमेंट के लिए जाने जाते हैं साथ ही समय-समय पर सहवाग भारतीय टीम के संबंध में अपनी राय रखते रहते हैं । सहवाग ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगाया है कि वह बिना टीम के खिलाड़ियों के समर्थन के फैसला कर लिया करते थे ।

सहवाग ने कहा कि जब उनको टीम के बाहर बैठाया गया था तो रोटेशन पॉलिसी का हवाला दिया गया था जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था । वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा कि धोनी टीम मीटिंग में कभी भी उन बातों का जिक्र तक नहीं करते थे जो मीडिया में जाकर बोल दिया करते थे ।

सहवाग ने इंग्लिश क्रिकेट वेबसाइट पर एक शो के दौरान कई सारी बातें कहीं । सहवाग ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में फर्क भी बताया और कहा कि रोहित शर्मा टीम के खिलाड़ियों से बातें करते थे पर उन्हें यह नहीं मालूम है कि वर्तमान कप्तान विराट कोहली ऐसा करते हैं या नहीं ।

सहवाग महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि “जैसे उनके वक्त बातें मीडिया से खिलाड़ियों को पता चलती थी उम्मीद है ऐसा विराट कोहली की कप्तानी में नहीं होता होगा । जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि तीनों खिलाड़ी धीमे फील्डर है हमें कभी ना तो बताया और ना ही हमसे कोई संपर्क किया गया हमें तो मीडिया से पता चला था ।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा लेकिन टीम मीटिंग में नहीं कहा कि हम स्लो फील्डर हैं । सहवाग ने यह भी कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2012 में उन्हें और सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर को टॉपर में रोटेशन के तहत खिलाया था और कहा था कि ऐसा इसलिए है क्योंकि यह तीनों स्लो फील्डर हैं ।

सहवाग ने कहा टीम मीटिंग में उन्होंने कहा था हमें रोहित शर्मा को खिलाने की जरूरत है क्योंकि वह नए हैं और यह सब रोटेशन पॉलिसी के तहत होगा मगर वैसा ही कुछ हुआ । और अगर अब ऐसा हो रहा है तो यह बहुत ही गलत है क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को ऐसे बाहर करना सही नहीं है” ।

एक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जाता था लेकिन अब उन्हें प्लेइंग11 से बाहर रखा गया है और उनकी जगह केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई जा रही है ।

वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ना खिलाने पर सवाल खड़ा किया है और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना की है । सहवाग ने कहा खिलाड़ियों को ऐसे बढ़ा चढ़ा कर पेश करने के बाद उनको बाहर किए जाने पर टीम मैनेजमेंट को बात करनी चाहिए ।

सहवाग ने कहा “अगर ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा जाएगा तो वह रन कैसे बनाएंगे , अगर आप ने सचिन तेंदुलकर को भी बेंच पर उठाया होता तो वह भी रन नहीं बना पाते, अगर आपको लगता है कि वह एक मैच विनर है तो फिर उनको मैच में क्यों नहीं खिलाते हैं , वजह ये है कि उनके अंदर निरंतरता नहीं है” ।सहवाग ने कहा कि “हमारे वक्त में कप्तान जाता था और जाकर खिलाड़ियों से बात करता था ।

अब मुझे नहीं पता कि विराट कोहली ऐसा करते हैं या नहीं । मैं टीम का हिस्सा नहीं हूं , लेकिन लोग कहते हैं कि जब रोहित शर्मा एशिया कप में बतौर कप्तान खेले थे तो वह हर खिलाड़ी से जाकर बात किया करते थे” ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *