शाहरुख खान के सिक्स पैक एब्स बनाने के पीछे की कहानी

शाहरुख खान के सिक्स पैक एब्स बनाने के पीछे की कहानी

ADVERTISEMENT

आपने देखा होगा कि शाहरुख खान ने ‘ओम शांति ओम’ मूवी में सिक्स पैक एब्स बनाए थे उसके बाद ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में जो कि 2014 में रिलीज हुई थी उसमें एट पैक एब्स बनाकर सबको आश्चर्य में डाल दिया था लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान ने यह एब्स आखिर क्यों बनाए थे जबकि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन एक्टिंग और पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है । दरअसल शाहरुख खान के एब्स बनाने के पीछे वजह उनका बेटा था ।

शाहरुख खान की वजह से उनके बेटे आर्यन की बेइज्जती हुई थी जिसके चलते शाहरुख खान ने खुद को बदलने का फैसला किया और पहले सिक्स पैकएब्स और फिर बाद में एट पैक एब्स बना डालें । जब शाहरुख खान ने सिक्स पैक बनाया है तो हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था । पहली बार शाहरुख खान सिक्स पैक एब्स में 2007 में दिखे थे ।

ADVERTISEMENT

शाहरुख खान ने 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम में दर्द ए डिस्को गाने में अपने सिक्स पैक दिखाए थे । लेकिन करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में शाहरुख खान ने अपने एब्स बनाने के पीछे एक दिलचस्प कहानी शेयर की थी । शाहरुख खान ने इस शो के दौरान बताया था कि आखिर उन्होंने अपना यह ट्रांसफॉरमेशन किस वजह से किया था ।

इसी में उन्होंने यह भी बताया था कि उनके सिक्स पैक एब्स बनाने की वजह उनका बेटा आर्यन था और उसी के लिए उन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाए थे । उन्होंने यह एब्स किसी फिल्म की वजह से नहीं बनाए थे बल्कि स्कूल में हुई आर्यन की बेज्जती की वजह से बनाने पड़े थे ।

शाहरुख खान ने यह भी बताया था कि जब उनका बेटा आर्यन 9 साल का था तो वह शाहरुख खान की वजह से उदास रहने लगा था ।आर्यन के उदास रहने की वजह शाहरुख खान का मोटा होना था । ऐसा शाहरुख के बेटे आर्यन ने उन्हें कहा था । दरअसल इसी वजह से आर्यन ने अपने स्कूल में एक बार लड़ाई भी कर ली थी ।

एक बार स्कूल में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से एक लड़की ने शाहरूख खान के बारे में काफी अपशब्द बोल दिए थे तब आर्यन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुप रहा फिर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शाहरुख खान को उसने बड्स6 कहा तब भी आर्यन ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब उस लड़की ने यह कहा कि तुम्हारे पापा मोटे हैं तो आर्यन ने उसे लात मार दी जिसके बाद शाहरुख खान ने अपने बेटे को खूब डांटा था ।

तब आर्यन ने कहा कि “गलती लड़की की नहीं थी बल्कि यह सब कुछ पापा आपकी वजह से हुआ है आप मोटे क्यों हो ? आप बदसूरत नहीं हो, मैं जानता हूं, आप के कोई बनेगा करोड़पति में भी स्मार्ट लग रहे थे आप कूल हो लेकिन यह सच है पापा आप मोटे हो” बस इस घटना के बाद किंग खान शाहरुख खान ने अपने आप को बदलने का फैसला लिया और उन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाइए ।

शाहरुख खान का  सिक्स पैक एब्स को ओम शांति ओम के गाने दर्द ए डिस्को में देखा जा सकता है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । उसके बाद साल 2014 में आई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख खान 8 पैकएब्स में भी देखे गए थे ।

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *