सार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में पहुँचा भारतीय टीम की जीत का रास्ता खोला
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से चौथा T20 मैच भी जीत लिया है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया चौथा T20 मैच में बेहद रोमांचक रहा और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया । इसके पहले तीसरा T20 मैच में सुपर ओवर में खेला गया और भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी । चौथे टी 20 मैच में शार्दुल ठाकुर के बदौलत भारतीय टीम की सुपर ओवर में वापसी कर पाई ।
शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर फेंका और 4 विकेट लेते हुए मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया । 20 वे ओवर में न्यूजीलैंड को छह गेंद पर 7 रन की जरूरत थी और भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेते हुए सिर्फ 6 रन दिए और मैच टाई हो गया ।
मैच सुपर ओवर में खेला गया और भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात दी । पिछला T20 मैच भी सुपर ओवर में पहुंच गया था और सुपर ओवर में रोहित शर्मा के लगातार दो छक्कों के दम पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 165 रन का लक्ष्य दिया था ।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी 165 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया और ऐसे में जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है तो मैच टाई हो जाता है और फिर सुपर ओवर का नियम लागू होता है जिसमें मैच के विजेता का फैसला 1 ओवर के मैच में निकाला जाता है ।
ऐसे में बाद में बल्लेबाजी कर रही टीम पहले बल्लेबाजी करते हैं और लक्ष्य का निर्धारण करती है और दूसरी टीम अपना लक्ष्य हासिल कर लेती है तो वह जीत जाती है ।
लेकिन अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती है तो लक्ष्य निर्धारित करने वाली टीम विजेता बन जाती है । चौथे T20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सुपर ओवर में 14 रन का लक्ष्य रखा था । सुपर ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका लगा दिया लेकिन इसके बाद वे आउट हो गए और इस बार विजय चौका विराट कोहली ने लगाया और इस तरह भारतीय टीम को जीत हासिल हुई । न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर का रिकार्ड बहुत ही खराब रहा है ।
अब तक न्यूजीलैण्ड ने सुपर ओवर में पांच T20 क्रिकेट मैच खेला है जिसमें से उसे 4 में हार मिली है । चौथे टी 20 मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो केएल रहल रहे । न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच के दौरान केएल राहुल ने अपने क्रिकेट के कैरियर में T20 में 4000 रन पूरे कर लिए हैं और इस तरह से भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरा करने वाले केएल राहुल ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है ।
केएल राहुल ने यह उपलब्धि 117 में पारी में हासिल की है जबकि विराट कोहली ने यह कमाल 138 पारी ने किया था । इसमें केएल राहुल का 3 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है ।