निशानेबाजी : कोरोना वायरस की वजह से कई देश विश्व कप से हट रहे
निशानेबाजी का विश्व कप साइप्रस में खेला जाने वाला है । लेकिन कोरोनावायरस के खतरे की वजह से भारत ने अपना कदम पीछे हटा लिया है और विश्वकप में भाग न लेने का फैसला किया है । मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी संघ से मान्यता प्राप्त इस विश्व कप का आयोजन 4 से 13 मार्च तक साइप्रस में होगा ।
भारत सरकार ने सलाह की वजह से भारत की निशानेबाजो वाली टीम ने टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला लिया है । मालूम हो कि कोरोनावायरस की वजह से चीन में अब तक तीन हजार लोग की मौत हो चुकी है और करीब 80 हजार से भी ज्यादा लोग पूरे विश्व भर में इससे प्रभावित है ।
हालांकि साइप्रस में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित होने के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं । लेकिन इसमें तमाम देश हिस्सा लेंगे इसके चलते अब एतिहाद के तौर पर भारत इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा ।
ईरान ने भी इस विश्व कप से हटने का फैसला कर लिया है । वही कोरोनावायरस की वजह से चीन, ताइवान, हांगकांग, उत्तरी कोरिया, तुर्कमेनिस्तान, इस टूर्नामेंट से कोरोना वायरस की वजह से हट चुके हैं । ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ईरान भी भागीदारी नहीं करेगा । लेकिन अभी ईरान की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है ।
मालूम हो कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से होकर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है । सबसे बड़ी समस्या है यह है कि अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सकता है और ना ही कोई इसका सटीक इलाज ही ढूंढा जा सका है । कोरोना वायरस से पीड़ित देशों में फेस मास्क की मांग बहुत तेजी से बढ़ गई है ।
कोरोना वायरस की वजह से ही कई देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है । इसका सबसे ज्यादा असर चीनी अर्थव्यवस्था और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में देखने को मिल रहा है । अब इसका असर खेलों पर भी पड़ने लगा है । मालूम हो कि 2020 में टोक्यो ओलंपिक खेला जाना है ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कहीं कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक संकट में ना पड़ जाए ।
जापान के प्रधानमंत्री में 2 मार्च से स्कूलों को बंद करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं । इसी बीच ओलंपिक को रद्द करने या फिर इसे टालने के लिए चर्चाएं भी प्रारंभ हो गई है ।
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के एक सदस्य के अनुसार ओलंपिक खेल को टालना या फिर रद्द करना एक नामुमकिन से काम है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जापान ने टोक्यो ओलंपिक के आयोजन के लिए अब तक करीब 90 हजार करोड रुपए से भी ज्यादा खर्च कर चुका है । जल्दी इस बात का खुलासा हो जाएगा कि टोक्यो ओलंपिक खेला जाएगा या फिर कोरोना वायरस की वजह से यह टाल दिया जाएगा या रद्द हो जाएगा ।
कोरोना वायरस किस वजह से फैला इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि कोरोना वायरस चीन में जंगली जानवरों के द्वारा फैला है ।