आप का मोबाइल फ़ोन असली है या नकली चुटकियों में पता लगाएं
ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल के दिनों बंपर सेल्स देखने को मिलती है । जिसमें मोबाइल फ़ोन पर काफी सारी छूट बताई जाती है । भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस समय की बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन तक मौजूद हैं । इस वजह से लोगों को चुनने में थोड़ी परेशानी होती है ।
इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को अपने यहाँ स्मार्टफोन को कम कीमत में उपलब्ध करा कर लोगों की परेशानी को और बढ़ा दे रही हैं । क्योंकि ई- कॉमर्स कंपनियों पर ब्रांडेड कंपनियों के टैग के साथ नकली स्मार्टफोन बेचे जा रहे हैं । इस वजह से हो सकता है कि इनकी कीमतों में इतनी ज्यादा छूट देखने को मिलती है । सकता है कि ऐसे सेल में आपको ब्रांडेड टैग के साथ नकली मोबाइल फोन मिल जाए ।
इसलिए ई-कॉमर्स कंपनियों से सेल्स के दौरान खरीदारी के लिए लोगों को थोड़ा सतर्कता बदलने की जरूरत है । जब हम स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हमें नकली स्मार्टफोन मिल सकता है क्योंकि बहुत सारी कंपनियां फोनो की क्लोनिंग करने लगी है । तो अब आप जब भी कोई नया फोन खरीदे तो सबसे पहले यह चेक कर लें कि वह असली है या नकली ।
तो चलिए जानते हैं कि कैसे चेक करें कि आपका स्मार्टफोन असली है या फिर नकली। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने असली और नकली फोन जांचने का एक तरीका निकाला है । इससे लोग आसानी से अपने फोन की गुणवत्ता की जांच कर पाएंगे । आप का स्मार्टफोन असली है या नक़ली यह जानने के लिए अपने फोन से एक मैसेज माध्यम से जानकारी हासिल करनी होगी ।
इसके साथ ही एप्प का भी उपयोग किया जा सकता है । मैसेज के जरिए अपने स्मार्टफोन से KYM लिख कर स्पेस दे फिर 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर इंटर करके 14422 पर सेंड कर दे और यदि आपको अपने स्मार्टफोन का आईएमईआई नंबर नहीं मालूम है तो आप इसे *#06# डायल करके भी पता कर सकते हैं ।
इसके अलावा जब भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदा जाता है तो उसके बॉक्स पर भी यह आईएमईआई नंबर प्रिंट होता है । जब आप मैसेज भेजते हैं तो मैसेज के बाद एक मैसेज आएगा जिसमें कंपनी के नाम के साथ ही उस फोन की जानकारी अभी दी गई रहेंगी ।
मैसेज के अलावा KNOW YOUR MOBILE ऐप का इस्तेमाल करके भी स्मार्टफोन के असली या नकली होने की जांच की जा सकती है । मोबाइल ऐप के जरिए स्मार्ट फोन की पूरी जानकारी तुरंत निकल आती है । इस जानकारी में आपको फोन का आईएमईआई नंबर दिखाई नहीं देता और ब्लॉक लिखकर आ जाता है तो समझ जाइए कि आपका फोन नकली है और यदि आईएमईआई नंबर दिखाई दिया जाए तो आपका स्मार्टफोन असली है ।
यह एक बेहद ही आसान तरीका है । मोबाइल ऐप के जरिए एक 2 मिनट में स्मार्टफोन के असली या नकली होने का पता लगाया जा सकता है ।