सोनू सूद ने बैल न होने पर हल की जगह बेटियों का इस्तेमाल करने वाले किसान को दिया ट्रैक्टर
कोरोना वायरस महामारी के दौर में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बन गए हैं। वह हर जरूरतमंदों की किसी न किसी तरह मदद कर रहे हैं, चाहे वह प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाना हो, चाहे प्रवासी मजदूरों के लिए काम की व्यवस्था करनी हो।
अब सोनू सूद ने एक किसान की मदद का फैसला किया है। एक किसान के पास खेतों में जोतने के लिए हल तो थे पर बैल नहीं थे तो उसने बैल की जगह अपनी बेटियों से हल चलवाने लगा था इस वीडियो को देखकर सोनू सूद ने वीडियो को देख के रिट्वीट किया और उन्हें एक जोड़ी बैल भेजने का वादा किया था, लेकिन बाद में सोनू सूद ने अपना मन बदल कर कुछ बेहतर करने का फैसला किया और अब उन्हें एक ट्रैक्टर भेजने का फैसला किया है।
सोनू सूद ने किसान के इस वीडियो को रिवेटेड करते हुए कहा कि पैसे न होने की वजह से किसान अपने खेत पर बेटियों से हल चलवा रहा है, लड़कियां खेत की जुताई कर के अपने माता पिता की मदद कर रही हैं क्योंकि उनके पास यह जोड़ी बैल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं है ।
यह भी पढ़ें : तापसी पन्नू ने कंगना राणावत और उनकी बहन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
कोरोना वायरस महामारी के चलते उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है पहले सोनू सूद ने इस वीडियो को वे ट्वीट करते हुए लिखा कि कल सुबह उनके पास बैल की 1 जोड़ी होगी और लड़कियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए कल से दो बैल उनके खेतों की जुताई करेंगे लेकिन अब दोपहर में सोनू सूद ने अपना मन बदल कर परिवार को बैल की जगह ट्रैक्टर देने का मन बनाया है ।
सोनू सूद ने लिखा है या परिवार बैल की 1 जोड़ी के लायक नहीं है बल्कि यह एक ट्रैक्टर के लायक हैं इसलिए भेज रहा हूं शाम तक ट्रैक्टर आपकी खेतों की जुताई कर रहा होगा खुश रहें।
सोनू सूद के प्रशंसक सोनू सूद की इस उदारता से बेहद प्रभावित हो रहे हैं बता दें कि पिछले हफ्ते ही सोनू सूद ने किर्गिस्तान से डेढ़ हजार छात्रों को भारत वापस लाएं हैं इसके लिए स्पाइसजेट के 99 चार्टर्ड के जरिए इन छात्रों को वापस लाने का काम किया गया था ।
इसके पहले भी लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने जरूरतमंद प्रवासियों की मदद की है कभी उन्हें ट्रेन पर बैठा है और कभी बस पर बैठ आते भी देखा गया था।
यह भी पढ़ें : कंटेंट क्वीन एकता कपूर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
कोरोना वायरस महामारी के पहले तक सोनू सूद की पहचान फिल्मों में विलेन के रूप में थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी में सोनू सूद एक वास्तविक हीरो बन के सबके सामने आए हैं और एक मिसाल पेश की है और हर कोई सोनू सूद की तारीफ कर रहा है ।
वास्तविक जीवन मे सोनू सूद लोगो के रील नही बल्कि रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। एक बार अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सोनू चौथ की तारीफ करते हुए कहा कि मदद सोनू सूद के जैसे करना आसान काम नहीं है।