भारत में कोरोना वायरस के प्रसार की गति अमेरिका और ब्रिटेन से भी ज्यादा हुई
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ढाई महीने तक भारत मे लॉक डाउन करने के बाद विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन में काफी ज्यादा रियायते कर दी गई हैं।
इस बीच भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। हर दिन कोरोना वायरस के लगभग 10 हजार मामले सामने आ रहे हैं।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2 लाख 67 हजार के आंकड़े को पर कर चुका है। इस तरह से ब्रिटेन और अमेरिका अमेरिका की तुलना में भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है।
मालूम हो कि भारत में कम टेस्ट होने के बावजूद कोरोना वायरस का ग्रोथ रेट काफी अधिक है।अगर पिछले सिर्फ दो हफ्ते के ही आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप के 5 देशों में भारत का नाम भी शामिल हो गया है।
जहां अमेरिका, रूस और ब्रिटेन में कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे घटने लगा है। भारत और ब्राजील में यह काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में स्थिति चिंताजनक है क्योंकि भारत में कोरोना वायरस से हर दिन लगभग 10 हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं।
जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा कोरोनावायरस का नया डाटा जारी किया है जिसमें बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर इस कोरोना महामारी से अब तक करीब 72 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या के साथ अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां पर कोरोना वायरस के 20 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं ।
वहीं ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण 7 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं । रूस में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई है और भारत पांचवें स्थान पर है।
भारत में पौने तीन लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और संभावना जताई जा रही है कि जल्दी भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा और चौथे स्थान पर आ जाएगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
बीते 2 सप्ताह में भारत में कोरोना वायरस प्रसार की दर काफी तेज हो गई है । ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए मामले मिलने की गति में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन भारत में कोरोनावायरस के डर घटने के बजाय बढ़ रहा है।

2 सप्ताह पहले तक भारत में कोरोना वायरस की दर 5.6 फीसदी पाई गई थी। अब भारत में 7 जून तक कोरोनावायरस के फैलने की दर 4.4% है । भारत में भले ही यह आंकड़े प्रतिशत के लिहाज से कम है लेकिन संख्या की दृष्टि से देखा जाए तो भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें : आइये जाने दुनियाभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की क्या है स्थिति
भारत में कम टेस्ट क्षमता के बाद भी वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। धीरे-धीरे भारत भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के टेस्ट करने की अपनी क्षमता बढ़ा रहा है और टेस्ट की क्षमता बढ़ने के साथ ही भारत में कोरोना वायरस के नए नए मामले में वृद्धि होती जा रही हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।