श्रीदेवी

“श्रीदेवी : द एटर्नल गॉडेस” में लेखक ने उनकी मौत का असली कारण बताया

ADVERTISEMENT

दिवंगत स्टार अभिनेत्री श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी जो कि एक रहस्य था और अब इस रहस्य से एक और पर्दा उठा है । श्रीदेवी के नाम पर उनकी एक जीवनी लिखी गई है । श्रीदेवी : द एटर्नल गॉडेस नाम से सत्यार्थ नायक में एक किताब लिखी है । जिसमें सत्यार्थ नायक ने श्रीदेवी को लो ब्लड प्रेशर में अक्सर बेहोश हो जाने की बीमारी की बात का खुलासा किया है और लेखक ने श्रीदेवी के करीबी कई लोगों के वक्तव्य को भी इस किताब में लिखा है ।

अंग्रेजी के अखबार से बातचीत के दौरान सत्यार्थ नायक कहते हैं “मैं पंकज पराशर और नागार्जुन से मिला और उन दोनों ने ही मुझे बताया कि श्रीदेवी को ब्लड प्रेशर की समस्या थी । जब वे इन दोनों के साथ काम कर रही थी तब वह कई बार बाथरूम में बेहोश पाई गई थी ।

ADVERTISEMENT

फिर मैंने इस मामले में श्रीदेवी की भतीजी महेश्वरी से भी मुलाकात की और उन्होंने भी बताया कि उन्होंने श्रीदेवी को उनके बाथटब में बेहोसी की हालत में देखा था और उनके नाक से खून बह रहा था । इसके अलावा उनके पति बोनी सर ने मुझे बताया था कि एक दिन ऐसे ही चलते हुए श्रीदेवी जी अचानक से गिर गई क्योंकि वह लो ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रही थी “ ।

इसके पहले भी केरल के एक डीजीपी ने कहा था कि श्रीदेवी की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या थी । बता दें कि 24 फरवरी 2018 को देश की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत की चौकाने वाली खबर आई थी और यह खबर तेजी से फैल गई थी जिससे हर कोई चौक गया था ।

खबरों में कहा गया कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई जब कि उनके पति बोनी कपूर ने उन्हें होटल के बाथरूम में बेहोशी की हालत में पाया था । वहीं श्रीदेवी की मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत “दुर्घटनावस डूबने” की वजह से हुई और उसके बाद श्रीदेवी की मौत एक रहस्य बन गई और लोग तरह-तरह की अटकलें भी लगाने लगे ।

लेकिन अब सत्यार्थ नायक ने श्रीदेवी की जीवनी की अपने किताब के जरिए इस रहस्य से पर्दा उठाने के साथ ही उन सारी अटकलों पर एक तरह से विराम लगा दिया है ।

श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को 54 वर्ष की उम्र में दुबई के एक होटल में बाथरूम में नहाने के दौरान, कहा जाता है डूबने की वजह से मौत हो गई थी । मालूम हो कि श्रीदेवी ने “चांदनी” फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग के जरिए सबको हैरान कर दिया था और उनकी मौत से बॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगा था ।

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और उनकी बेटी जानवी कपूर कई इंटरव्यू में इस बात को जाहिर कर चुके हैं अभी तक वे श्रीदेवी जी को खोने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं । श्रीदेवी की इंग्लिश इंग्लिश एक बेहतरीन फ़िल्म में गिनी जाती है ।

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *