सुनिए आ गया अब ये कलयुग है
सुनिए आ गया
अब ये कलयुग है,
दिल दहला देने वाली
गांव भदरस कानपुर की घटना है,
तंत्र मंत्र से तंत्रियों ने बतलाया है,
बच्ची का कलेजा खा लेने से
होती संतान की उत्पत्ति है,
अंधविश्वास ने विश्वास का कर दिया कत्ल है
सुनिए अब आ गया यह कलयुग है
निसंतान दंपत्ति परशुराम बड़ा निर्मोही है
संतान की प्राप्ति खातिर मंगवाया बच्ची का कलेजा है
अंकुल ने पटाखे का लालच देकर
मासूम बच्ची को साथ ले गया है,
पहले किए खूब उसके साथ बलात्कार है
वो खूब जोर जोर चीखती चिल्लाती रही
आंखों से उसके खून की नदियां बहती रही
खूब जोर जोर चीखती चिल्लाती रही
फिर भी निर्दयी दरिंदों को दया न आ रही थी
वो बारी बारी से बलात्कार कर
फिर गला घोट मार चाकू से पेट फाड़कर
बच्ची का कलेजा निकाल ले गया है,
पैसा देकर कलेजा लिया शैतान परशुराम है
भद्रकाली मंदिर में संग सुनैना मिल बांट
खाया बच्ची का कच्चा कलेजा है
यूपी की पुलिस इतनी निकम्मी है
फिर भी आशंका जता रही जानवरों ने खाया है।
तांत्रिक ने बतलाया है
बच्ची का कलेजा खाने से
संतान की होती उत्पत्ति है।
निसंतान दंपत्ति परशुराम बड़ा निर्मोही है
अंधविश्वास ने विश्वास का कर दिया कत्ल है,
सुनिए आ गया अब ये कलयुग है।
कृपया आप लोग अंधविश्वास पर विश्वास ना करें नहीं तो आने वाले समय में हम लोग अपराध को जन्म देते जाएंगे।
लेखक– धीरेंद्र सिंह नागा
(ग्राम -जवई, पोस्ट-तिल्हापुर, जिला- कौशांबी )
उत्तर प्रदेश : Pin-212218
यह भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण