जानिए किन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने बनवाये हैं टैटू
शरीर के अंगों पर टैटू बनवाना आजकल के समय तो फैशन हो गया है । आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी अपने शरीर पर टैटू बनवाने लगे हैं। बॉलीवुड की कई सारे स्टार ने टैटू बनवाये है । बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों पर टैटू बनाया है । अभी हाल में ही अभिनेत्री कृति सेनन ने टैटू बनवाया और इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है ।
कृति सेनन द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में टैटू की एक ही झलक दिख रही है और ऐसा लग रहा है कि कृति ने अपने नाम का पहला अक्षर K लिखवाया है लेकिन देखने में यह अंग्रेजी के V ही दिखाई दे रहा है । सुष्मिता सेन ने भी अपने हाथ और कलाई पर टैटू बनवाए है ।
प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पिता की याद में दादस little girl नाम से टैटू बनवाया है । अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने दो टैटू गुदवा आए हैं, जिसमे एक गर्दन के पीछे बनवाया है । दीपिका पादुकोण ने यह टैटू उस वक्त बनवाया था जब वह रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और उन्होंने रणबीर के नाम का टैटू हटवा दिया ।
कंगना रनौत ने भी दो टैटू बनाया है एक टैटू उन्होंने अपनी गर्दन के पीछे बनवाया है । राखी सावंत का नाम वैसे तो विवादों से हमेशा ही जुड़ा रहता है और लोग उन्हें विवाद का दूसरा नाम के तौर पर भी जानते हैं, राखी सावंत टैटू बनाने के मामले में सबसे आगे हैं । उन्होंने अपने शरीर पर कई सारे टैटू बना रखे हैं ।
ईशा देओल जो की अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी हैं, उन्होंने भी अपनी पीठ पर टैटू बनवाया है । ईशा देओल ने अपने कंधे के पीछे एक तरफ ॐ नाम का टैटू बनवाया है और एक तरफ गायत्री मंत्र टैटू बनवाया है ईशा देओल का यह टैटू काफी लोकप्रिय हो गया है । अभिनेत्री दिया मिर्जा भी टैटू की शौकीन है और उन्होंने भी टैटू बनवाया है । दिया मिर्जा ने अपनी कलाई पर ‘आजाद’ लिखवाया है और इस तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जो कि महेश भट्ट की बेटी है, अपने एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बना चुकी है ।
आलिया भट्ट की एक्टिंग की तरह ही उनका टैटू भी बेहद शानदार है । आलिया भट्ट ने अपने गर्दन के पीछे टैटू में पटाखा लिखवाया है । सोनाक्षी सिन्हा जोकि दबंग गर्ल के नाम से भी जानी जाती है उन्होंने भी अपने गले के पास छोटा सा स्टार के आकार का टैटू बना रखा है ।बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोरा ने भी अपने शरीर पर टैटू बनवाए हैं । मलाइका ने अपने शरीर पर कोई तीन टैटू बनवाए है ।बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटी का टैटू कही न कही उनकी भावनाओं से जुड़ा हुआ है जो उनके लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है । जैसे कि डैड लिटिल गर्ल का टैटू प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता के प्रति अपने प्यार को जताने के लिए बनवा रखा है ।