इस तरह से खत्म होगा कोरोना वायरस महामारी
कोरोना वायरस महामारी का रूप धारण कर चुका है । लॉक डाउन को धीरे-धीरे लगभग 2 महीने होने वाला है । अब हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर इस महामारी से छुटकारा कब मिलेगा और कब वो अपनी सामान्य जिंदगी जी पाएंगे । कोरोना वायरस महामारी कब खत्म होगी इसका अभी तक किसी भी विशेषज्ञों के पास जवाब नहीं है फिर भी इसके दो जवाब हो सकते हैं एक तो विश्व स्वास्थ्य संगठन इसकी घोषणा करे कि कोरोना वायरस महामारी नहीं रही, दूसरा लोग खुद ही इस बीमारी से ऊब जाएं और अपनी जान खतरे में डालकर सामान्य जनजीवन की तरफ लौट पड़े ।
न्यूयॉर्क टाइम्स की बात माने तो उसमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस महामारी का अंत अनौपचारिक रूप से आम लोग ही करेंगे । लेकिन अभी यह देखना बाकी है कि आखिर इससे कब लोग डरना बंद करेंगे ।अगर किसी भी महामारी के इतिहास की तरफ नजर डालें तो आज तक जितनी भी महामारी फैली है देखा गया है कि जब महामारी के अंत की घोषणा की जाती है उसके बाद ही भी लोगों के मन में बीमारी को लेकर एक खौफ सा रहता है ।
सामाजिक विशेषज्ञों का मानना है कि कोई भी बीमारी इंसानों पर तभी तक हावी रह सकती है जब तक कि उसका खौफ लोगों के मन में रहे । जॉन हापकिंस इंस्टिट्यूट के चिकित्सकों विभाग के इतिहासकार डॉक्टर जेनर ग्रीन का मानना है कि लोग पूछते हैं कि इस महामारी का अंत कब होगा लेकिन असल में लोग यह पूछते हैं कि शारीरिक दूरी का अंत कब होगा ?
अगर इसे अन्य शब्द में कहें तो महामारी का अंत नहीं होगा बल्कि लोगों के नाम से इस बीमारी का डर निकल जाएगा और वह बाहर निकालने के लिए तैयार हो जाएंगे और कोरोना वायरस संक्रमण के साथ रहने के लिए पूरी तरीके से तैयार रहेंगे, क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं के विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद भी अमेरिका के कई राज्यों के गवर्नर ने अपने हम शारीरिक दूरी के नियम में काफी ढील दे रखी है ।
यह भी पढ़ें : आइये जाने कोरोना वायरस का कहर कब खत्म होगा
वही यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सटेर कि इतिहासकार डोरा वारघा कोरोना वायरस महामारी के अंत के विषय में कहती हैं उनकी इसका अंत बहुत साफ नहीं होगा लेकिन काफी बेतरतीब तरीके से इस महामारी का अंत हो जाएगा क्योंकि इतिहास में आज तक ऐसी कोई घटना नहीं मिलती है जो सीधे-सीधे हमें कोरोनावायरस महामारी के अंत की बारे में कुछ इशारा कर सकें ।
वह डॉक्टर नओमी रोजर्स कहती है कि कोरोना वायरस महामारी का अंत नहीं होगा कोई चीज अचानक से भी नहीं होगी और धीरे-धीरे नियमों से लोग ऊब जाएंगे और इस महामारी के अंत की दास्तान लिख देंगे । चिकित्सा के इतिहासकारों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से कभी भी खत्म नहीं होगी बल्कि इस महामारी का अंत सामाजिक दृष्टि से होगा ।
तमाम लोगों की जान जाएगी और लोग शारीरिक दूरी के नियम से ऊब जायेगे और बाहर निकलने लगेंगे क्योंकि लोग मानसिक रूप से ऊब चुके हैं और परेशान हैं और अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस लौटना चाहते हैं और इसी तरीके से कोरोना वायरसमहामारी का अंत हो जाएगा ।
एकाद साल बाद कोरोना वायरस महामारी का टीका विकसित हो जाएगा और लोग इस बीमारी से बचने के लिए टीके लगवाने लगेंगे और सावधानियां के साथ अपनी दिनचर्या की शुरुआत करेंगे जिससे इस महामारी से यथासंभव वह बच सके ।