ATM Card की नहीं होगी, जरूरत UPI App से क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके निकाले पैसा
|

ATM Card की नहीं होगी, जरूरत UPI App से क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके निकाले पैसा

क्या आप भी ATM मशीन पर कार्ड से पैसा निकलते है? क्या आप UPI का इस्तेमाल करते है? अगर हाँ तो अब आप अपने UPI एकाउंट से QR कोड को स्कैन कर के एटीएम से कैश निकल सकते है।

जल्द ही यह सुविधा आप के शहर में उपलब्ध होने वाली है। ATM से पैसे निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड (dabit card) के बिना भी पैसा निकल जाएगा। आप UPI ऐप के जरिए क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके आसानी से पैसा ATM से निकाल सकेंगे।

इसके लिए ATM बनाने वाली कंपनी एनसीआर (NCR) कॉरपोरेशन अभी हाल में ही एक खास UPI सुविधा देने वाला अपना पहला आईसीसीडब्ल्यू सॉल्यूशन लांच कर दिया है जिससे ATM से पैसा बिना कार्ड के भी निकाला जा सकेगा।

इसके लिए अब ATM मशीन को अपग्रेड किया जा रहा। इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सलूशन ने इस सिस्टम को ATM में जगह-जगह इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक में एनसीआर कॉरपोरेशन से समझौता किया है। अब तक 1500 से भी ज्यादा ATM को अपडेट कर दिया गया है और अन्य जगहों पर अपडेट का कार्य जारी है।

इस तरह ATM से निकाले पैसा

  • नए ATM से पैसा निकालने के लिए आपके स्मार्टफोन में UPI app Gpay, BHIM या amazon pay में से किसी को ओपन करना है।
  • इसके बाद ATM स्कैन पर देख रहे क्यूआर कोड को स्कैन कर ले।
  • स्कैनिंग पूरी करने के बाद आपको कितना पैसा निकालना है इसे फोन में इंटर कर के प्रोसीड बटन दबाकर ATM से पैसा निकाल सकते हैं।
  • इसमें आपको चार या 6 अंकों वाला UPI पिन में डालना होगा।
  • इसे इंटर करने के बाद ही कैश ATM से निकलेगा।
  • अभी शुरुआत में एक बार में सिर्फ ₹5000 ही निकालने की सुविधा मिलेगी।

क्या है UPI और कैसे करता है काम? –

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम मशीन ऐप है। यह मोबाइल ऐप के जरिए एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे को तुरंत ट्रांसफर कर देता है।

इसके लिए आपके बैंक अकाउंट को UPI ऐप से लिंक करना अनिवार्य है। आप के बैंक अकाउंट को जिस मोबाइल नंबर स्व चलाते है उसी से UPI बनेगा।

आप के कई बैंक ACCUNT एक UPI ऐप के जरिए चलाया जा सकता है और 1 मिनट के अंदर पैसे को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।

ऐसे बनाये UPI Account –

  • UPI अकाउंट बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इस पर रजिस्टर करना रहता है।
  • बता दें कि आपका मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट से रजिस्टर है उसी नंबर से UPI बनाया जा सकता है।
  • अकाउंट बनाने के लिए UPI एप में अपने बैंक का नाम सर्च करें।
  • इसके बाद अपने अकाउंट को ऐड कर सकते हैं।
  • अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है तो दिखाई देगा अकाउंट को सेलेक्ट करें और पेमेंट करने के लिए अपने ATM कार्ड के लास्ट के सिक्स डिजिट एंटर करें।
  • इस तरह से आपका UPI अकाउंट बन जाएगा।
  • UPI अकाउंट में आपको 4 डिजिट या 6 डिजिट की UPI पिन भी जनरेट करनी होंगी।
  • फिर आप कहीं भी आसानी से मिनट ओके अंदर पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं और लेन देन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :–  आइए जानते हैं भारत का पहला मानव मिशन गगनयान के बारे में

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *