ब्रेन ट्यूमर क्यों समझी जाती है खतरनाक बीमारी, इसके कारण, लक्षण और इलाज के तरीके
ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक बीमारी समझी जाती है। ब्रेन ट्यूमर कैंसर का भी कारण हो सकता है। लेकिन हर बार जरूरी नही है कि व्यक्तियों में ट्यूमर कैंसर का कारण ही हो।
यह गैर कैंसर भी हो सकता है। जब ट्यूमर खोपड़ी में बढ़ने लगता है तब दबाव बढ़ने लगता है जिसकी वजह से मानसिक परेशानियां उत्पन्न होती हैं। सही तरीके से अगर इसका इलाज नही करवाया जाता है तब यह जानलेवा हो जाता है।
मस्तिष्क में ब्रेन ट्यूमर बनने की क्रिया बहुत धीरे-धीरे होती है लेकिन एक समय बाद यह गंभीर रूप धारण कर लेता है। ब्रेन ट्यूमर को मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर के रूप में भी जाना जाता है।
यह तब होता है जब कैंसर की कोशिकाएं मस्तिष्क के अन्य अंगों में भी फैलने लग जाती है। यह फेफड़े और स्तन कैंसर की वजह भी बन सकती है।
अक्सर लोग ब्रेन ट्यूमर के नाम से ही डर जाते हैं और उन्हें लगता है कि इस स्थिति से बाहर निकलना मुश्किल है। मन के अंदर बैठे डर की वजह से ही इस बीमारी से बहुत लोग लड़ नहीं पाते हैं।
यह भी पढ़ें : दिन-ब-दिन यदि बढ़ रहा है चिड़चिडापन तो छोटे बच्चों से ले सीख और इस तरह बनाएं जीवन को खुशहाल
लेकिन आज ब्रेन ट्यूमर का इलाज उपलब्ध हो गया है जो इंसान खुद को किसी भी गंभीर स्थिति में आने से बचा सकता है। डॉक्टर आजकल ब्रेन ट्यूमर का इलाज ट्यूमर की स्थिति और आकार को देखकर करते हैं।
ब्रेन ट्यूमर का कारण :-
ब्रेन ट्यूमर होने का सभी लोगों में अलग-अलग कारण होता है। कई मामलों में ब्रेन ट्यूमर खुद ब खुद ही बनता है और कुछ मामलों में यह जेनेटिक होता है यानी कि परिवार में किसी अन्य को पहले से हुआ हो खास करके जिन लोगों को स्तन कैंसर फेफड़े का कैंसर किडनी का कैंसर जैसी बीमारियां हुई रहती है, उन लोगों में ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा बढ़ जाता है।
ब्रेन ट्यूमर का लक्षण:-
- सिर में दर्द रहना
- लंबे समय तक उल्टी होना
- शरीर में संतुलन की कमी होना
- देखने में परेशानी
- याददाश्त की कमी होने लगना
- सोचने की क्षमता कम होना
- बोलने में घबराहट होना या फिर समझने में समस्या होना
- हाथ पैर का सुन्न होना
ब्रेन ट्यूमर का इलाज :-
आज आधुनिक तकनीक से ब्रेन ट्यूमर का इलाज संभव हो गया है। ब्रेन ट्यूमर का इलाज निम्नलिखित स्थिति के आधार पर किया जाता है –
- ट्यूमर का आकार, प्रकार और स्थिति
- मस्तिष्क में मौजूद ट्यूमर से कितना नुकसान हो रहा है
- ट्यूमर दूसरे हिस्सों में कितना फैला हुआ है
- ट्यूमर से होने वाला अन्य दुष्प्रभाव
- रोगी के स्वस्थ होने की स्थिति
यह भी पढ़ें : आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में धूप सेंकने के क्या फायदे होते हैं
विशेषज्ञों के अनुसार ब्रेन ट्यूमर बहुत धीरे-धीरे मस्तिष्क में विकसित होता है और इसका असर भी बहुत धीरे-धीरे कई बार कई महीनों के बाद दिखाई पड़ता है।
लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी मामले होते हैं जिसमे ट्यूमर बहुत तेजी से बढ़ते हैं जिसके कारण नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है। डॉक्टर जांच के बाद बता सकते हैं कि किसी के ट्यूमर की स्थिति क्या है और इसके इलाज के लिए कौन सा विकल्प बेहतर होगा।
आज ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए कई विकल्प उपलब्ध हो गए हैं जिसमें सर्जरी के अलावा रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी जैसे विकल्प भी आज उपलब्ध है।