आइये जाने विश्व रेड क्रॉस दिवस क्यो मनाया जाता है ?

आइये जाने विश्व रेड क्रॉस दिवस क्यो मनाया जाता है ?

मानव जीवन और उसके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए 18 63 में एक संगठन रेड क्रॉस संगठन की स्थापना हुई थी । यह एक स्वयं सेवा संगठन है,जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में है । मालूम हो कि रेड क्रास संस्था को अब तक तीन बार नोबेल शांति पुरस्कार भी 1917, 1944, 1963 में मिल चुका है । रेड क्रॉस की स्थापना हेनरी ब्डियूडेन्ट ने की थी । उनका जन्म 8 मई को हुआ था इसलिए विश्व भर में 8 मई को विश्व रेड क्रोस दिवस मनाया जाता है । रेड क्रॉस नाम की संस्थान दुनिया भर के विभिन्न देशों की सरकारों के बीच परस्पर युद्ध और शांति के समय में समन्वय स्थापित करने का काम करती है ।

इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य मानव सेवा है । इस संस्था का उद्देश्य युद्ध या फिर आपदा के समय परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करना है, खासकर के युद्ध के समय घायल सैनिकों की मदद और इलाज करना इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य रहा है । रेड क्रॉस संस्था द्वारा ब्लड बैंक से लेकर मानव जीवन, स्वास्थ्य और जन सेवाओं के संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इस संस्था का प्रतीक चिन्ह सफेद पट्टी पर लाल रंग का क्रोस है और अगर कोई भी इसका गलत इस्तेमाल करते पाया जाता है तो उस व्यक्ति की संपत्ति जप्त की जा सकती है तथा उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है ।

अब तक दुनिया के 210 देश इस संस्था से जुड़ चुके हैं । भारत में इसकी स्थापना 1920 में हुई थी और इसकी 700 से भी अधिक शाखाएं भारत के विभिन्न हिस्सों में काम कर रही है । पहली बार विश्व स्तर पर रेड क्रास दिवस 8 मई 1948 में मनाया गया था और 1984 से आधिकारिक रूप से इस संस्था का नाम वर्ल्ड रेड क्रॉस के साथ रेड क्रॉस डे के रूप में मनाया जाने लगा ।जैसा कि मालूम है दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी फैल रही है ।

रेड क्रॉस संस्था का नारा है ‘अपने अंदर के स्वयंसेवक की पहचान करना और मानवता निष्पक्षता, तटस्थता और सार्वभौमिकता तथा एकता जैसे सिद्धांत पर काम करना’ । ऐसे में कोरोना वायरस महामारी संकट के दौरान इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है । यह संस्था ऐसे समय मे विभिन्न परिवारों को भोजन करवाने और उनको शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने और ब्लड बैंक के जरिए खून की कमी को दूर करने में मदद कर रही है ।

इसके लाखों स्वयंसेवी कोरोना वायरस महामारी के दौरान समाज सेवा के काम में लगे हुए हैं । रेड क्रॉस दिवस की सुरुआत इसके अपने 15 वे अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के समय पहले विश्व युद्ध के बाद हुई थी । यह संगठन दुनिया भर के लोगों की जान बचाने के लिए काम करता है और उनकी मदद करता है । इस दिवस को मनाने का मकसद लोगों को जागरूक करना है  जिससे वो भी लोगों की मदद करने में आगे आए । महामारी के दौर में उस संगठन की जिम्मेदारी और महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *