जायरा वसीम ने मचाया ” दंगल “
आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में पर्दार्पण करने वाली “दंगल गर्ल‘ जायरा वसीम बीते रविवार सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी अपनी एक पोस्ट से चर्चा का केंद्र बन गयी। जायरा ने इस पोस्ट के जरिए ये कहते हुए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया कि फ़िल्मी दुनिया से जुड़ने के बाद वह अल्लाह से दूर हो गयी हैं और यही कारण है कि वह फिल्म जगत से दूर हो रही हैं । इसका मतलब है कि धार्मिक मान्यताओं की वजह से वह ये फैसला ले रही हैं ।
‘दंगल गर्ल‘ जायरा वसीम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बॉलीवुड छोड़ने के इस फैसले का ऐलान कर बुद्धिजीवियों और फिल्म जगत में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। अपनी पोस्ट में जायरा ने लिखा है कि वह फिल्मी दुनिया के कारण अल्लाह से दूर हो रही हैं और उन्हें यह अहसास हो गया है कि वह भले ही बॉलीवुड में फिट हो जाएं, लेकिन वह इसके लिए नहीं बनी हैं। जायरा के इस फैसले के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस पर हमला भी बोला है।
साथ ही साथ ये खबरें भीआई थीं कि जायरा वसीम का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है.।इस पर जायरा ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि उनका कोई एकाउंट हैक नहीं हुआ है, और वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट को खुद हैंडल करती हैं.। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना पक्ष रखा है, ‘मैं यह साफ कर देना चाहती हैं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया एकाउंट हैक नहीं हुआ है और मैं इसे निजी तौर पर हैंडल कर रही हूं।
इसलिए अनुरोध है कि किसी भी अन्य तरह के दावे पर यकीन करने और शेयर करने से बचें । इस तरह दंगल गर्ल जायरा वसीम ने यह साफ कर दिया है कि उनका फिल्में छोड़ने का फैसला अटल है और उन्होंने यह कदम सोच–समझकर उठाया है।जायरा के इस कदम से उन्हें बॉलीवुड और फेन्स की कड़ी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं ।
वही उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा ‘जायरा वसीम की पसंद पर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं? वह जैसे चाहें वैसे अपनी जिंदगी जी सकती हैं ।मैं बस उन्हें शुभकामना दे सकता हूं और कामना करता हूं कि वह जो करें उससे उन्हें खुशी मिले ।
दूसरी तरफ तस्लीमा नसरीन ने इसे एक बेवकूफाना कदम बताया है । तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए कहा ‘बॉलीवुड की प्रतिभाशाली और टैलेंटेड अभिनेत्री जायरा वसीम अब अपने एक्टिंग करियर छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को खत्म कर दिया है, क्या अजीब निर्णय है. मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं ऐसे ही बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हो रही हैं।
जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले को लेकर बॉलीवुड से भी कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.।कुछ लोग इस फैसले को सही बता रहे है तो कुछ पब्लिसिटी स्टंट ।
कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में कहा ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि जायरा वसीम का भरोसा न करें. यह सब सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए किया जा रहा है।वे एक ड्रामा गर्ल हैं ,वे कभी बॉलीवुड नहीं छोड़ने वाली । आमिर खान उनके लिए जल्द ही और फिल्में भी प्रोड्यूस करेंगे ।
जो भी हो ,पब्लिसिटी स्टंट या सच ,जायरा के इस फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया है और सब तरफ चर्चा का विषय तो बन ही गया है